उत्तराखंड
लालकुआं (नैनीताल) स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत व उनके पर्यावरण मित्रों की बदौलत थमा बीमारियों का प्रकोप, देखें ये खास रिपोर्ट:-
लालकुआं (नैनीताल) स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत व पर्यावरण मित्रों बदौलत थमा बीमारियों का प्रकोप
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
आखिरकार स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत लालकुआं के पर्यावरण मित्रों की बदौलत लगातार फैल रहे वायरल फीवर सहित अन्य बीमारियों के प्रकोप पर लगाम लग चुकी है हालांकि बिंदुखत्ता के कुछ इलाकों में बुखार जैसी बीमारियां देखने को मिल रही हैं मगर स्वास्थ्य विभाग इस क्षेत्र में भी कैंप लगाकर निशुल्क चेकअप और निशुल्क दवाइयां वितरित करने की तैयारियां कर रहा है। वहीं नगर पंचायत लालकुआं क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों की बात करें तो नगर पंचायत के चेयरमैन के निर्देश पर पर्यावरण मित्रों द्वारा लगातार कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव करने का काम किया जा रहा है इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने भी सूचना मिलते ही पूर्व में यहां कई स्वास्थ्य शिविर लगाए जिसकी बदौलत वायरल फीवर, डेंगू सहित तमाम जल जनित रोगों से होने वाली बीमारियों पर लगाम लग सकी है। बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत लालकुआं के पर्यावरण मित्रों की बदौलत ही काफी हद तक जल जनित रोगों से होने वाली बीमारियों पर लगाम लग सकी है यदि यह सभी तत्परता ना दिखाते तो वर्तमान में स्थिति कुछ और ही होती। वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिश्चंद्र पांडे ने बताया है कि लालकुआं में फिलहाल स्थिति काबू में है और कोई भी पॉजीटिव केस नहीं आए हैं मगर बिन्दुखत्ता में सूचना मिलने के बाद तत्काल चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है।