उत्तराखंड
लालकुआं (नैनीताल) नगर पंचायत लालकुआं के पर्यावरण मित्र दिन रात कर रहे नगर की सेवा, देखें ये खास रिपोर्ट:-
लालकुआं (नैनीताल) नगर पंचायत लालकुआं के पर्यावरण मित्र दिन रात कर रहे नगर की सेवा, देखें ये खास रिपोर्ट
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
नगर पंचायत लालकुआं क्षेत्र में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नगर में कार्यरत पर्यावरण मित्र दिन-रात नगर को स्वच्छ बनाने के अलावा कीटनाशक दवाइयों को छिड़काव कर रहे हैं जिसकी बदौलत काफी हद तक संक्रमित बीमारियों का प्रकोप कम हो सका है। यहां दिन में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव हो रहा है तो वहीं शाम ढलने के बाद फागिंग मशीन के माध्यम से मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि क्षेत्र में अचानक वायरल फीवर और जल जनित रोगों से होने वाली बीमारियों ने पैर पसार लिए थे मगर नगर पंचायत लालकुआं और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से काफी हद तक यहां रोकथाम की गई है इसके अलावा जल संस्थान ने भी तत्परता दिखाते हुए आवश्यक कार्रवाई की है नगर पंचायत लालकुआं के पर्यावरण मित्रों की बात करें तो उनके द्वरा की जा रही निरन्तर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है।