उत्तराखंड
अडानी के नाम से फर्जी कंपनी खोल रामगढ़ के बागवानों से 50 लाख की ठगी
हल्द्वानी। अडानी के नाम से बनाई गई फर्जी कंपनी के संचालकों ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के सेब और आड़ू के बागवानों से लगभग 50 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित बागवानों ने हल्द्वानी कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है इधर तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि तहरीर में बागवानों ने कहा है कि रामगढ़ के पास अडानी ऑर्गेनिक नाम से 3 माह पूर्व एक ऑफिस खुला था जहां कुछ लोगों ने अन्य मंडियों या बिचौलियों को फल बेचने के बजाय उनकी कंपनी बेचने की पेशकश की थी ताकि बागवानों को अधिक फायदा मिल सके और कहा कि भुगतान भी जल्द कर दिया जाएगा जिसके चलते गांव के लगभग डेढ़ सौ लोग कंपनी से जुड़ गए और इसी कंपनी को माल सप्लाई करने लगे। बागवानों को कंपनी द्वारा कई और लालच भी दिए गए थे। आलू-फल आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन जीवन सिंह नगन्याल ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ से अधिक लोगों से फर्जी कंपनी संचालकों ने 50 लाख रुपए की ठगी कर ली है और अब भुगतान की बारी आई तो कंपनी का वाले कोरोना महामारी का बहाना बना रहे हैं ऐसे में बागवानों पुलिस से गुहार लगाई है। वहीं एसपी सिटी हल्द्वानी डॉक्टर जगदीश चंद्र का कहना है कि तहरीर के आधार पर उक्त मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।