उत्तराखंड
स्वयं सुरक्षा अभियान की टीम ने बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के लिए भेजी राखी
लालकुआं।
स्वयं सुरक्षा अभियान की टीम ने गांधी पार्क में एकत्र होकर मातृशक्ति के माध्यम से बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के लिए राखियां एकत्र की हैं जिन्हें डाक के माध्यम से सैनिकों तक पहुंचाया जाएगा। स्वयं सुरक्षा अभियान के संस्थापक/अध्यक्ष रजनीश पांडे ने बताया कि जहां एक ओर हम अपने घरों में रहकर त्यौहार मनाते हैं तो वही बॉर्डर पर मौजूद सैनिक अपने घर परिवार से दूर रहकर वह खुशियां हासिल नहीं कर पाते जो लोग अपने घरों में पाते हैं। ऐसे में रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर किसी भी सैनिक की कलाई सुनी ना रहे इस को ध्यान में रखते हुए उनकी टीम की मातृशक्ति ने राखियां एकत्र कर एक अच्छा संदेश देने का काम किया है और यह राखियां डाक के माध्यम से सैनिकों तक पहुंचाई जाएंगी। वहीं स्वयं सुरक्षा अभियान टीम की लालकुआं नगर प्रमुख तारा पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने सभी महिलाओं से आग्रह किया था कि इस कार्य के लिए सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिस पर तमाम महिलाओं ने अपनी सहमति दी और सभी अपने घरों से राखी लेकर यहां पहुंची। उन्होंने कहा कि किसी भी सैनिक भाई की कलाई सुनी ना रहे इसलिए यह राखियां उनको भेजने का निर्णय लिया गया है इधर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने स्वयं सुरक्षा अभियान की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह एक अच्छा निर्णय है और समाज में ऐसे कार्यों का अच्छा संदेश भी जाता है उन्होंने कहा कि वास्तव में यदि हम अपने घरों में बैठकर त्यौहार मनाते हैं तो उसकी मूल वजह सैनिक ही हैं क्योंकि वह बॉर्डर पर रहकर देश की पहरेदारी करते हैं तभी हम अपने घरों में सुरक्षित रह पाते हैं ऐसे में किसी भी सैनिक की कलाई सुनी ना रहे इसके लिए स्वयं सुरक्षा अभियान की मातृशक्ति ने राखियां एकत्र कर उन्हें भेजने का जो निर्णय लिया है वह अपने आप में सराहनीय है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वयं सुरक्षा अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक रजनीश पांडे, लालकुआं नगर प्रमुख तारा पांडे, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, डॉक्टर प्रभाकर जोशी, हरीश पाठक, अभिमन्यु चौबे, शशीकांत मिश्रा, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, युवा मोर्चा अध्यक्ष बॉबी सम्मल, प्रेम नाथ पंडित, सभासद राजलक्ष्मी पंडित, प्रमांशु श्रीवास्तव, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सीमा रावत, रमा तिवारी, मंजू तिवारी, कमला तिवारी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।