उत्तराखंड
आरबीएम कि तस्करी कर रहे हाईवा को वन विभाग की टीम ने पकड़कर किया सीज “मुकदमा दर्ज।
लालकुआ तराई पूर्वी के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मार्तोलिया के निर्देशन में डौली रेंज कि वन विभाग टीम ने अवैध रुप से आरबीएम तस्करी कर रहे वाहन को सीज किया है । यहां डौली रेज कि वन विभाग टीम को मिली गुप्त सूचना पर टीम ने शान्तपुरी के वन बैरियर स्थित हल्दूवानी -बरेली हाईवे वन उपज आरबीएम का अवैध अभिवहन करते एक हाईवा डंपर संख्या UK CB 9556 को रोकने का इशारा दिया वहीं वन विभाग की टीम को देख डंपर चालक मौके से फरार हो गया इधर टीम ने डपर को पकड़कर उसे लालकुआ डौली रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया। इधर डौली रेंज के वनक्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज आरबीएम लगभग 300 कुंतल तस्करी की विस्तृत जाँच की जा रही है उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टिया कि जाँच के अनुसार उत्तर प्रदेश के रामपुर स्वार से अवैध रूप से निकासी की बात सामने आयी है उन्होंने वाहन को कब्जे में लेकर उसके खिलाफ वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है उन्होंने बताया की वन विभाग द्वारा वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है तथा वन सम्पदा की चोरी एव संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा इधर
टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी ,वन दरोगा दिनेश पंत , राजेंद्र लटवाल सामयिक कर्मी मनोहर जोशी ,अर्जुन भाकुनी,आदि थे।