उत्तराखंड
महिला ने घास काटने वाली दरांति से गुलदार पर किया वार तब छोड़कर भागा जंगल की और गुलदार
पौड़ी गढ़वाल एकेश्वर ब्लॉक की ग्राम इसोटी की 50 वर्षीय सावित्री देवी पर उस वक्त गुलदार नेे घात लगाकर हमला कर दिया॰ जब वह खेेत सेे सटे जंगल के पास चारापति काट रही थी घायल महिला द्वारा मदद का शोर सुनकर गांववासी घटनास्थल पर पहुंचे गंभीर रूप से घायल महिला को गांव वालों की मदद से 108 से नौगांव खाल और वही कांग्रेस प्रदेश सचिव कविन्द ईष्टवाल , कहना है कि आए दिन इस क्षेत्र में ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है क्षेत्र में डर का माहौल बना है अगर इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन करेंगे और इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार रहेगा चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर कोटद्वार रेफर कर दिया।
वहीं घायल महिला ने बताया जब मैं अपने गाय बकरी के साथ जंगल में चारापत्ति काट रही थी। अचानक ही गुलदार ने हमला कर दिया कभी मेरे हाथों को काटता तो कभी मेरे पैरों को जैसे ही वह मेरे गले की तरफ बढ़ा तो मैंने अपने साथ ले गई दरांति से उसके मुंह पर हमला किया इस हमले से घबराकर वह गुलदार जंगल की ओर भाग गया और मेरी जान बच गई वही जब इस घटना की जानकारी डीएफओ पौड़ी को दी गई तो उन्होंने बताया इस गुलदार को पकड़ने के लिए गांव के आसपास पिंजरा लगाने के लिए तत्काल आदेश कर दिए गए हैं।