उत्तराखंड
लालकुआं (नैनीताल) निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुईं तेज, कांग्रेस पार्टी में इतने लोगों ने पेश की दावेदारी, दल-बदलुओं को लेकर भी…….
लालकुआं (नैनीताल) निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुईं तेज, कांग्रेस पार्टी से इतने लोगों ने पेश की दावेदारी
लालकुआं। भले ही निकाय चुनाव को लेकर अभी कोई तारीख स्पष्ट नहीं हो पाई हो फिर भी कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर तैयारी करने में जुट गई है। यहां वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और निकाय चुनाव में नैनीताल जिले के प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने लालकुआं पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
यहां अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 1 स्थित अंबेडकर पार्क में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें गोविंद सिंह कुंजवाल के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरिश्चंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा और कांग्रेस के नैनीताल जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल की मौजूदगी में एक बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडे ने की।
बैठक में निकाय चुनाव को लेकर मंथन किया गया और सभी लोगों से सुझाव के साथ ही दावेदारों के नाम भी मांगे गए जिसमें विभिन्न कैटेगरी के कुल 13 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है।
यहां सामान्य सीट पर पांच, सामान्य महिला सीट पर दो, आरक्षित सीट पुरुष के लिए तीन, ओबीसी पुरुष के लिए दो, जबकि ओबीसी महिला के लिए भी दो ने अपनी दावेदारी पेश की है।
दावेदारों की अगर बात करें तो सामान्य सीट पर कांग्रेसी नेता पूरन सिंह रजवार, भुवन चंद्र पांडे, रामबाबू मिश्रा, रवि शंकर तिवारी और फिरोज खान ने अपनी दावेदारी पेश की है।
जबकि सामान्य महिला सीट पर गीता पांडे और उर्मिला मिश्रा ने दावेदारी पेश की, वहीं ओबीसी पुरुष सीट होने पर कमलेश यादव, माजिद अली और ओबीसी महिला सीट पर फ़ूलपति यादव व फरहान अली ने दावेदारी पेश की है और अनुसूचित जाति सीट आरक्षित होने पर श्रीपाल वाल्मीकि, मुकेश कुमार और मुकुल आर्य ने दावेदारी पेश की है।
वहीं पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर स्थिति इसलिए साफ नहीं हुई है क्योंकि सरकार डर रही है कि कहीं निकाय चुनाव में उनका पत्ता साफ ना हो जाए मगर कांग्रेस पार्टी अपना काम करते हुए कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर रही है और विभिन्न कैटेगरी के लोगों के नाम पैनल में लिखे जा रहे हैं।
उन्होंने बगावत करने वाले पार्टी कार्यकर्ता को नसीहत देते हुए कहा है कि यदि पार्टी द्वारा टिकट देने के बाद कोई अन्य पदाधिकारी बगावत करता है तो उसके खिलाफ पार्टी आवश्यक ठोस कदम उठाते हुए बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगा साथ ही दल बदलू जैसे लोगों को भी पार्टी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने के पश्चात चिन्हित किया जाएगा ताकि पिछली बार हुए चुनावों जैसे दिन पार्टी को दोबारा ना देखना पड़े।