उत्तराखंड
इन नियमों को ध्यान में रखकर मनाए होली, वरना रंग में पढ़ सकता हैं भंग
हल्द्वानी : होली पर शराब पीने वाले ध्यान दें। आचार संहिता लागू है, इसलिए जाम कम छलकाएं। वरना होली का रंग भंग हो सकता है। पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही है। नियम से अधिक शराब ले जाते पकड़े गए तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
होली पर शराब की बिक्री सामान्य दिनों के मुकाबले बढ़ जाती है, मगर ध्यान रहे कि नियम से अधिक शराब ले जाना आचार संहिता का उल्लंघन है। रामनगर कोतवाल अरुण सैनी व बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के अनुसार, एक व्यक्ति अधिकतम शराब की 11 बोतलें लेकर जा सकता है। इससे अधिक बोतल ले जाना नियम के विरुद्ध है। इसे शराब तस्करी से जोड़कर देखा जा जाएगा। पुलिस आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने को स्वतंत्र रहेगी।
स्त्रोत IM