उत्तराखंड
लालकुआं (उत्तराखंड) अंबेडकर पार्क सेवा समिति के तत्वाधान में बिंदुखत्ता में मनाई गई अंबेडकर जयंती, विधायक ने की ये घोषणा…..
बिंदुखत्ता में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती
लालकुआं
रिपोर्टर:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता में अंबेडकर पार्क सेवा समिति के बैनर तले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का 132 वां जन्मदिवस समारोह पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे।
यहां अंबेडकर पार्क सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार एवं मजदूर संगठन के अध्यक्ष उमेद राम के संयुक्त प्रयासों से उनकी टीम के द्वारा इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रमेश कुमार एवं उमेद राम ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अंबेडकर जी का जन्म दिवस पूर्व में भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है इसी क्रम में युवाओं और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों के सौजन्य से यहां कार्यक्रम का आयोजन कराया गया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है क्योंकि उनकी वजह से ही आज अनुसूचित समाज खुद को सुरक्षित महसूस करता है साथ ही उन्होंने सर्व समाज के लिए कार्य करते हुए संविधान का निर्माण किया जिसके लिए सभी देशवासी भी उनके ऋणी हैं।
उन्होंने मांग की है कि बाबा साहब को भारत रत्न मिल चुका है मगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार दिया जाना चाहिए क्योंकि ऐसी महान विभूतियां कभी-कभी ही जन्म लेती है। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने अंबेडकर पार्क सेवा समिति को एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
हालांकि अंबेडकर पार्क सेवा समिति के पदाधिकारियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए पार्क में टीनशेड बनाए जाने की मांग की थी जिस पर विधायक ने धन की कमी से अवगत कराते हुए फिलहाल सामाजिक कार्यों के दृष्टिकोण के तहत समिति को 1 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है।