उत्तराखंड
लालकुआं कोतवाली में तैनात इस पुलिसकर्मी ने किया ऐसा काम, फिर एसएसपी नैनीताल ने लिया ये निर्णय……….
लालकुआं कोतवाली में तैनात एक सिपाही द्वारा चोरी और लूटपाट की घटनाओं के खुलासे के लिए सराहनीय कार्य करने पर नैनीताल जिले की कप्तान प्रीति प्रियदर्शनी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
गौरतलब है कि कोतवाली लालकुआं में तैनात कॉन्स्टेबल तरुण मेहता द्वारा कुछ दिन पूर्व एक महिला से गले की चेन लूटने के बाद अभियुक्तगणों की ढूंढ खोज में सराहनीय कार्य एवं एक अन्य मामले में भी उनके द्वारा कड़ी मेहनत कर अभियुक्तगणों के बारे में पता लगाया था उपरोक्त दोनों मामलों में अलग-अलग छह अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया साथ ही भी लूटी गई चेन एवं दूसरे मामले में मोटरसाइकिल भी बरामद की गई थी।
दोनों मामलों में सिपाही तरुण मेहता द्वारा सुराग जुटाने एवं सक्रियता से कार्य करने पर नैनीताल जिले की कप्तान प्रीति प्रियदर्शिनी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उम्मीद जताई कि उनके द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार से अपने कर्तव्यों का वह पूरी निष्ठा व लगन के साथ निर्वहन करेंगे।