उत्तराखंड
गोवंशीय के पशुओं के साथ ये टीम कर रही ऐसा काम, जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश…….
लालकुआं क्षेत्र अंतर्गत गोवंशीय पशुओं की असमय दुर्घटनाओ से बचाने के लिय संजीवनी हेल्पिंग हैंड एवं उन की टीम के द्वारा आवारा एवं बेसहारा गोवंशीय पशुओं के गले में रेडियम का पट्टा लगाने का कार्य किया है ताकि सड़को के किनारे खड़े गोवंशीय पशुओं को वाहन चालक चमकीले रेडियम स्टीकर देखकर सतर्क हो जाए एंव पशु भी दुर्घटना से बच जाए।
संजीवनी हेल्पिंग हैंड द्वारा किए जा रहे इस कार्य के दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान ने मौके पर पहुंचकर गोवंश पशुओं के गले में रेडियम युक्त पट्टा बाधा इस दौरान उन्होंने संजीवनी हेल्पिंग हैंड एवं उन की पूरी टीम को इस सराहनीय कार्य हेतु शुभकामनाए देते हुए उन के उज्वल भविष्य की कामना की इस दौरान मुख्य रुप से सुरेश शर्मा , मनोज जोशी , पंकज बत्रा , अशोक नेगी , रमेश भट्ट , अनिल भट्ट , गोपाल नेगी , विक्की कश्यप , पवन दुमका व पूरी टीम के द्वारा लालकुआं क्षेत्र अंतर्गत।