उत्तराखंड
(उत्तराखंड)यहां आ रहे तेज वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत 10 श्रद्धालु भी हुए घायल
टनकपुर (चम्पावत) : पूर्णागिरि मार्ग से लगे वन निगम गेट नंबर एक पर एक तेज रफ्तार मैक्स वाहन ने सुबह घूमने गए दो युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दोनों को 108 वाहन से संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृृत घोषित कर दिया। घटना में मैक्स वाहन भी सड़क पर पलट गया। जिससे मां पूर्णागिरि के दर्शन को जा रहे 10 श्रद्धालु भी घायल हो गए।
शनिवार की सुबह मैक्स वाहन संख्या यूके-04टीए, 0490 का चालक दिवाकर कुमार टनकपुर से पूर्णागिरि के लिए श्रद्धालुओं को ले जा रहा था। इसी बीच उसने वन निगम गेट के पास सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी संख्या-यूके03सी,3019 के पास बैठे कृष्ण कुमार (32) पुत्र स्व. पूरन राम, निवासी तुमड़ानीगोठ व विक्की सिंह (24) पुत्र स्व. आन सिंह, निवासी बोरागोठ को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि उनके साथ एक अन्य युवक भी बैठा था जो मैक्स वाहन के नजदीक आते ही भाग गया, जिससे उसकी जान बच गई।
युवक मार्निंग वाक के लिए गए हुए थे और स्कूटी को सड़क किनारे खड़ी कर उसके समीप बैठे थे। स्कूटी से टकराने के बाद मैक्स वाहन भी सड़क पर पलट गया जिससे उसमें सवार 10 श्रद्धालु भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय लाया गया।
घायल श्रद्धालुओं में अनीता (35) पत्नी रूपचंद, निवासी सिंहपुर लखनऊ, आयुष (8) पुत्र सुरेंद्र, निवासी भरसर लखनऊ, गुडिय़ा (12) पुत्री गुड्डू निवासी जलालपुर लखनऊ, फूलमती (45) पत्नी धनपत, निवासी ग्राम सिंहपुर लखनऊ, रूपचंद (40) पुत्र श्यामलाल, निवासी लखनऊ, पुष्पा (30) पत्नी शंकरलाल, निवासी सुंदरासी बरेली, सनी (6) पुत्र राम अवतार निवासी हमीरपुर बरेली, पूनम (18) पुत्री भीम सिंह, निवासी सुंदरासी बरेली, रामअवतार (30) पुत्र झम्मन लाल, निवासी हमीरपुर बरेली, मधु (19) पत्नी महेंद्र, निवासी सिंहपुर लखनऊ शामिल है। घायलों में राम अवतार, अनीता व मधु को ज्यादा चोट होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है।
शेष अन्य का उपचार किया जा रहा है। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। किसी भी पक्ष की ओर से फिलहाल तहरीर नहीं दी गई है। शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।