Connect with us

उत्तराखंड

Uttarakhand: रामपुर तिराहा कांड की 30वीं बरसी, CM धामी ने की ये बड़ी घोषणा, शहीदों को भी किया नमन

मुजफ्फरनगर/देहरादूनः रामपुर तिराहा कांड की 30वीं बरसी पर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान सीएम धामी ने रामपुर तिराहा स्मारक स्थल पर आंदोलन के बलिदानियों की प्रतिमाएं स्थापित करने की घोषणा की. इसके साथ ही सीएम धामी ने शहीद स्थल के लिए भूमि दान करने वाले महावीर प्रसाद शर्मा की प्रतिमा स्थल का शिलान्यास किया.

https://x.com/pushkardhami/status/1841357541596360711?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1841357541596360711%7Ctwgr%5E3ffc85fe4d8f01b4688289ef1a504df60af3c244%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.etvbharat.com%2Fhi%2Fbharat%2Fmuzaffarnagar-rampur-tiraha-kand-30th-anniversary-cm-dhami-paid-tribute-to-martyrs-uttarakhand-news-uts24100203201

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 30 वर्ष पहले नए राज्य गठन के लिए उत्तराखंड के आंदोलनकारी ने काफी यातनाएं सही. गठन के बाद आज उत्तराखंड विकास के पथ पर अग्रसर है. जिनके बलिदान से उत्तराखंड बना, उन्हें कभी बुलाया नहीं जा सकता. राज्य के मूल स्वरूप को बचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के विकल्पहीन संकल्प को मूल मंत्र मानते हुए राज्य के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. जिन्होंने मां की ममता छोड़ी और बहन की राखी त्याग दी, ऐसे आंदोलनकारियों को राज्य सरकार ने 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण दिया. सक्रिय आंदोलनकारियों को पेंशन भी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: लालकुआं सीट से कांग्रेस पार्टी ने इन्हें दिया टिकट, देखें लिस्ट

डेमोग्राफी को संरक्षित रखने का सरकार कर रही काम: सीएम धामी ने रामपुर गोलीकांड के सभी बलिदानियों की प्रतिमा संस्कृति विभाग द्वारा रामपुर शहीद स्थल में लगाए जाने की घोषणा की गई.

उन्होंने कहा कि इससे हमारे आने वाली पीढ़ी अपने आंदोलनकारियों को याद रख सकेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के मूल स्वरूप को बचाए रखने के लिए राज्य आंदोलनकारी, मातृशक्ति और नौजवानों को इस तरह जागृत होकर और प्रहरी बनकर काम करना होगा.

प्रदेश की डेमोग्राफी को संरक्षित रखने का दायित्व भी हम सभी को आगे आकर निभाना होगा. हालांकि, डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार अपना काम कर रही है, इसके लिए धर्मांतरण कानून प्रदेश में लागू किए गए हैं.

स्मारक का किया शिलान्यास: इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्मारक के लिए एक बीघा भूमि दान करने वाले पंडित महावीर शर्मा का स्मारक का शिलान्यास किया. इसके लिए मुख्यमंत्री ने 14 लाख से अधिक की धनराशि संस्कृति विभाग को आवंटित की है.

तत्कालीन सरकार पर साधा निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आंदोलनकारी का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि जिस क्रूरता से तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने आंदोलन को दबाने का प्रयास किया, वह अपने आप में कटु उदाहरण है.

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: 31st को लेकर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, किए चालान, देखें रिपोर्ट

रामपुर तिराहा गोलीकांड: 90 के दशक में उत्तर प्रदेश से अलग पहाड़ी राज्य की मांग चल रही थी. साल 1994 तक आते-आते पृथक उत्तराखंड राज्य आंदोलन की मांग तेज होने लगी थी.

अलग राज्य आंदोलन के लिए आंदोलनकारियों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के दौरान 1 सितंबर 1994 को खटीमा में गोली कांड हुआ. जहां बर्बरता पूर्वक लाठियां और गोलियां चलाई गई, जिसमें 7 राज्य आंदोलनकारी शहीद हुए. उसकी प्रतिक्रिया के तहत 2 सितंबर 1994 को मसूरी में गोली कांड हुआ.

एक अक्टूबर को देहरादून से दिल्ली किया कूच: इसके बाद दिल्ली में अपनी मांगों को पूरजोर तरीके से उठाने के लिए एक अक्टूबर की रात बड़ी संख्या में आंदोलनकारी बसों में भरकर देहरादून से दिल्ली की तरफ कूच करने लगे.

लेकिन तत्कालीन यूपी सरकार के मुखिया मुलायम सिंह यादव नहीं चाहते थे कि आंदोलनकारी दिल्ली जाएं. हालांकि जब यूपी पुलिस आंदोलनकारियों को देहरादून और हरिद्वार में रोकने में नाकाम रही, तो उन्होंने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए मुजफ्फनगर जिले में बर्बर तरीका अपनाया.

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: कांग्रेस से इन्हें मिला टिकट तो शुरू हो सकता है इस्तीफों का दौरा:- सूत्र, खुलकर नाराजगी आ रही सामने

आज भी जारी है इंसाफ के लिए लड़ाई: 2 अक्टूबर तड़के करीब तीन बजे पुलिस ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया. आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने फायरिंग भी की, जिसमें 6 राज्य आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी.

आरोप है कि इस दौरान कई महिलाओं के साथ रेप भी किया गया था. इस पूरे मामले में दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों पर रेप, हत्या, छेड़छाड़ और डकैती जैसे कई मामले दर्ज हैं. फायरिंग मामले में साल 2003 में तत्कालीन डीएम को भी नामजद किया गया था. घटना के 30 साल बाद भी कोर्ट में इंसाफ के लिए लड़ाई जारी है.

ये आंदोलनकारी हुए शहीद: रामपुर तिराहा गोलीकांड में आंदोलनकारी रविंद्र रावत, सत्येंद्र चौहान गिरीश, राजेश लाखेड़ा, सूर्य प्रकाश थपलियाल, अशोक और राजेश नेगी ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. उत्तराखंड के लिए 2 अक्टूबर 1994 का दिन गोलीकांड का एक काला अध्याय, सबसे क्रूर और गहरा जख्म देने वाला अध्याय माना जाता है.

स्रोत im

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823