उत्तराखंड
(उत्तराखंड) लालकुआं पुलिस का एक रूप ऐसा भी, देखें ये खास खबर
(उत्तराखंड) लालकुआं पुलिस का एक रूप ऐसा भी, देखें ये खास खबर
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
आपने कोतवाली पुलिस, यातायात पुलिस या फिर परिवहन विभाग को चालान करते तो जरूर देखा होगा मगर रोड एक्सीडेंट से बचाव के लिए पुलिस को धरातल पर काम करते कम ही देखा होगा।
जी हां……. हम बात कर रहे हैं कोतवाली लालकुआं में तैनात सब इंस्पेक्टर योगेश सक्सेना की जिन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान करने में महारत हासिल कर रखी है मगर सड़क पर एक्सीडेंट ना हो इसके लिए भी वह प्रयत्नशील रहते हैं।
बताते चलें कि नेशनल हाईवे 109 निर्माणाधीन है जिसकी वजह से कई स्थानों पर साइन बोर्ड या डायवर्जन बोर्ड नहीं लगे हैं जिससे कि दुर्घटनाओं खतरा बना रहता है इतना ही नहीं कई बार दुर्घटनाएं हो भी चुकी हैं। इसी के दृष्टिगत सब इंस्पेक्टर योगेश सक्सेना ने अति संवेदनशील क्षेत्र मुक्तिधाम के पास डायवर्जन की सुविधा मुहैया कराई है साथी रात्रि में दुर्घटना न हो इसके लिए भी उन्होंने डायवर्जन बोर्ड पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए हैं ताकि रात्रि में डायवर्जन बोर्ड लोगों को दिख सके। इस कार्य के दौरान वह अपने साथी पुलिसकर्मियों का भी साथ लेते हैं। सबइंस्पेक्टर योगेश सक्सेना द्वारा किये जा रहे इस कार्य की क्षेत्रवासियों ने भी प्रशंसा की है।