उत्तराखंड
Uttarakhand Breaking: प्रशासन ने स्टोन क्रशर किया सील, खनन पट्टे का कार्य भी…….
प्रशासन द्वारा खनन में अनियमितता मिलने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में खनन नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सतपुली (श्रीनगर, उत्तराखंड) क्षेत्र में दो स्थानों पर कड़ी कार्रवाई की है.
जिला खनन अधिकारी और उपजिलाधिकारी द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में अनियमितताएं पाए जाने पर बिलखेत स्थित खनन पट्टे का संचालन अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया. जबकि सतपुली तहसील के पास स्थित स्टोन क्रशर को सील कर दिया गया है. वहीं प्रशासन की कार्रवाई से क्रशर मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है.
भंडारित उपखनिज में पाई गई गड़बड़ी: जिला खनन अधिकारी राहुल नेगी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खनन पट्टे पर नियमों की अनदेखी पाई गई, जिसके चलते वहां खनन कार्य पर तत्काल रोक लगा दी गई है. साथ ही, ई-खनन पोर्टल को भी बंद कर दिया गया है और संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है. इसी तरह, सतपुली तहसील के पास स्थित स्टोन क्रशर में भी निर्धारित नियमों के उल्लंघन और भंडारित उपखनिज में गड़बड़ी पाई गई.
प्रशासन की टीम ने क्रशर को किया सील: इसे अवैध भंडारण मानते हुए प्रशासन ने मौके पर ही स्टोन क्रशर को सीज कर दिया. प्लांट संचालक को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जब तक आगे आदेश न मिले, तब तक खनिज भंडारण से कोई छेड़छाड़ न की जाए.
जिला खनन अधिकारी राहुल नेगी ने कहा कि प्रशासन अवैध खनन और नियमों की अनदेखी के मामलों पर कड़ी नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
स्रोत im

