उत्तराखंड
Uttarakhand Breaking: लालकुआं सहित कालाढूंगी, बनभूलपुरा, हल्द्वानी, तल्लीताल एवं मुखानी पुलिस की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, 9 तस्कर गिरफ्तार, देखें पूरी अपडेट
नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार, महिला सहित 09 नशे के तस्कर हुए गिरफ्तार
कालाढूंगी, बनभूलपुरा, लालकुआं, हल्द्वानी, तल्लीताल एवं मुखानी पुलिस का नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
स्मैक, नशीले इंजेक्शन, चरस व 348 पव्वे अवैध अंग्रेजी/देशी शराब, 119 पाउच खाम बरामद
श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में कालाढूंगी, बनभूलपुरा, लालकुंआ, मुखानी पुलिस टीम द्वारा स्मैक नशीले इंजेक्शन एवं शराब के साथ महिला सहित 09 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
👉 07.94 ग्राम स्मैक तस्करी करते किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06-01-25 को दौराने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग व गश्त मोबाइल के पनचक्की कालाढूंगी के पास वार्ड न0 3 कालाढूंगी से स्मैक बेचने आए अभियुक्त मलिक अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी वार्ड no 3 कालाढूंगी जनपद नैनीताल को 07.94 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी टीम –
1- उ0नि0 कृष्ण गिरी
2-हे0कानि0 राजा राम 3-कानि0 मिथुन कुमार
4-कानि0 प्रीतम सिंह
👉 92 पाउच शराब के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार
कालाढूंगी पुलिस टीम द्वारा दौराने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग बैलपड़ाव के पास जंगल के अंदर से इत्ववा बाजपुर उ0 सि0 नगर से कच्ची शराब बेचने आए अभियुक्त सुरजीत सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी इत्ववा थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर को 60 पाउच नाजायज शराब खाम के साथ एंव हयात सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी गुलजारपुर बंकी थाना कालाढूंगी को 32 पाउच नाजायज शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजिकृत किया गया है।
गिरफ्तारी टीम –
1- उ0नि0 कृष्ण गिरी
2-हे0कानि0 शादाब खान 3-कानि0 दशरथ राणा
4-कानि0 राजा गौतम
5- कानि0 अमनदीप सिंह
👉 थाना बनभूलपुरा-
नशीली इंजेक्शन बरामद
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 05.01.2025 को दौराने गश्त करते हुए अभि० रिजवान पुत्र मो० उमर निवासी वार्ड न0 31 मोहम्मदी मस्जिद वाली गली थाना बनभूलपुरा उम्र 23 वर्ष को क्रबिस्तान के अन्दर पानी की सफेद टंकी के पास से 08 अदद व्यूप्रोनारफीन व 08 अदद एविल इंजेक्शन कुल 16 अदद नशीले इन्वेक्शन गिरफ्तार किया गया।
जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-09/2025, धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 विरेन्द्र चन्द्र
2- कानि0 भुपेन्द्र जेष्ठा
3- कानि0 सुनील कुमार
4-कानि0 दिलशाद अहमद
👉 कोतवाली लालकुंआ-
96 पव्वे अंग्रेजी व देसी शराब बरामद
प्रभारी निरीक्षक लाल कुआं श्री दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत चैकिग के दौरान अभियुक्त संजय कश्यप पुत्र बाबूराम निवासी 2 कि0मी0 घोड़ानाला बिंदुखत्ता उम्र 18 वर्ष को 48 पव्वे मैकडॉवेल’no.1 अंग्रेजी शराब तथा 48 पव्वे देशी मसालेदार गुलाब मार्का कुल 96 पव्वे अंग्रेजी व देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम FIR N0- 10/25 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम संजय कश्यप उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है।
पुलिस टीम-
1—अ0उ0नि0 कैलाश चंद्र
2-कानि0 दिलीप कुमार
3-कानि0 रामचंद्र प्रजापति
👉 कोतवाली हल्द्वानी
144 पव्वे अवैध शराब बरामद
श्री राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में, श्री देवेन्द्र सिंह राणा, प्रभारी चौकी भोटिया पङाव पुलिस टीम द्वारा भोटिया पङाव क्षेत्र में ,संजय कलॉनी रेलवे लाईन के पास से एक व्यक्ति राहुल आर्या पुत्र श्री विनोद आर्या निवासी वार्ड न0 12 राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल को 03 पेटियो में कुल 144 पव्वे देशी मसालेदार अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफआईआर न0-08/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी टीम
उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा, प्रभारी चौकी भोटिया पङाव
कांस्टेबल प्रकाश सिंह बङाल
कॉन्स्टेबल अरविन्द नयाल
👉 थाना तल्लीताल
श्री रमेश चंद्र बोहरा थाना अध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में पुलिस टीम दौराने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग डोलमार भुजिया घाट के पास एक मोड़ से अभियुक्त राम बहादुर वली पुत्र अम्मर बहादुर वली निवासी जाजरकोट नेपाल उम्र 19 वर्ष हाल निवासी भुजिया घाट के कब्जे से 118 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 2 / 25 धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी टीम –
1- उप निरीक्षक अविनाश मौर्य चौकी प्रभारी ज्योलीकोट
2-कानि0 मलकीत कंबोज
3-कानि0 चनी राम
👉 थाना मुखानी-
27 पाउच कच्ची शराब बरामद
थानाध्यक्ष मुखानी श्री विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाथूपुर पाडली लामाचौड में अभियुक्ता फूलवती पत्नी स्वर्गीय रामकुमार निवासी उपरोक्त को 27 पाउच कच्ची अवैध शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर थाना मुखानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम
1- उपनिरीक्षक हरजीत सिंह
2- म0 कांस्टेबल पुष्पा
3- कांस्टेबल कुंदन शाही
👉 मुखानी पुलिस द्वारा हेड़ाखान मंदिर से लगभग 400 मीटर आगे निर्माणाधीन भवन के पास अभियुक्त चेतन आर्य स्वर्गीय सुरेश चंद निवासी बिठौरिया को 46 पव्वे देसी मसालेदार शराब दबंग मार्का व 40 पव्वे देसी शराब गुलाब मार्का व 22 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की no 1 कुल- 108 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम
1- उपनिरीक्षक मनोज सिंह
2- हेड कांस्टेबल उमेश जोशी
3- कांस्टेबल परविंदर सिंह
4- कांस्टेबल अभिनेश