उत्तराखंड
(उत्तराखंड) गंगा नदी में बहकर आये शव से यात्रियों में मचा हड़कंप, पढ़े पूरा मामला
हरकी पैड़ी पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव बहता हुआ हरकी पैड़ी पहुंच गया.मौके पर मौजूद गोताखोरों ने शव को नदी से बाहर निकाला. वहीं शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
हरिद्वार: गंगा नदी में लोगों के डूबने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार देर रात हरकी पैड़ी पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव बहता हुआ हरकी पैड़ी पहुंच गया. मौके पर मौजूद गोताखोरों ने शव को नदी से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा. वहीं शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
हरकी पैड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 9 बजे हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड घाट पर एक युवक का शव पानी में बहता मिला। गोताखोरों द्वारा शव को घाट से बाहर निकाला गया। गंगा स्नान कर रहे लोगों के बीच अचानक शव बहकर आने से अफरा-तफरी मच गई। आसपास के घाटों पर स्नान कर रहे लोगों से जानकारी ली गई तो उन्होंने किसी के भी डूबे होने की जानकारी से इनकार कर दिया। जिससे युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक नहाने समय डूब गया होगा।
स्रोत इंटरनेट मीडिया