उत्तराखंड
उत्तराखंड। इन 10 वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने ईडी और सीबीआई का किया दुरुपयोग:- हरीश रावत
हरिद्वार। लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने वीरवार को ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क का वोट मांगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर के साथ तेलपुरा, बुग्गावाला, बंदरजूड, रानीपुर क्षेत्र के खाला टीरा, हजारा, आसफनगर, कोटा मुरादनगर, जस्सवावाला, तेलिवाला, धनौरी क्षेत्र में भ्रमण किया। इसके बाद कनखल में पूर्व सभासद अशोक शर्मा के कार्यालय में निवर्तमतान व पूर्व पार्षदों से मुलाकात की।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा दोहरे चरित्र वाली पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 10 साल से ईडी और सीबीआइ जैसी संस्थाओं का जैसा दुरुपयोग अपनी सत्ता लोलुपता के चलते किया है, ऐसा देश में पूर्व में कभी नहीं हुआ। सैकड़ों हजारों करोड़ रुपये के घोटालों के आरोपित भाजपा का दामन थामते ही पाक साफ हो जाते हैं।
वीरेंद्र रावत ने बताया चुनावी घोषणा पत्र
इस दौरान वीरेंद्र रावत ने कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र भी जनता के सामने रखते हुए बताया गया है कि भागीदारी न्याय, व्यापक सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना, आरक्षण का हक, जल जंगल जमीन का कानूनी हक, वनाधिकार अधिनियम के तहत लंबित दावों का एक वर्ष के भीतर समाधान, अपनी धरती, अपना राज, सामाजिक समूह, अनुसूचित क्षेत्र घोषित होंगे।
कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र
स्वास्थ्य अधिकार के तौर पर मुफ्त आवश्यक डायग्नोस्टिक, दवाएं, उपचार, सर्जरी और पुनर्वास उपचार, मनरेगा श्रमिकों के लिए भी शहरी क्षेत्रों के लिए रोजगार गारंटी अधिनियम, पांच हजार करोड़ रुपये से युवाओं के लिए स्टार्टअप कोष, नारी न्याय के अंतर्गत महालक्ष्मी योजना में गरीब परिवार में एक महिला को सलाना एक लाख रुपये, आधी आबादी, पूरा हक केंद्र सरकार में नई भर्तियों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण शक्ति का सम्मान आशा, आंगनबाड़ी और मीड डे मील बनाने वाली महिलाओं के वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना किया जाएगा।
स्त्रोत IM