Connect with us

उत्तराखंड

Uttarakhand News: अगर पुलिस नहीं कर रही है मुकदमा दर्ज, तो ऐसे करें E-FIR….देखें ये काम की खबर

देहरादून।

Advertisement

प्रदेश में अक्सर मामले सामने आते रहते हैं कि थाना या कोतवाली में पीड़ित की शिकायत को दर्ज नहीं किया गया। लेकिन यह अब बीते दिनों की बात हो गई है। अपने साथ हुए अपराध की अब ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए ई-एफआइआर की सुविधा उपलब्ध है। शिकायतकर्ता को बस तीन दिन के अंदर संबंधित थाना या कोतवाली में शिकायतपत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे।

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), और भारतीय साक्षी अधिनियम (बीएसए) के तहत पुलिस विभाग में डिजिटल प्रणाली को अपनाया जा रहा है। इसी के तहत ई एफआरआइ शुरू की गई है, जिसमें चोरी से लेकर जघन्य अपराध (हत्या, दुष्कर्म, डकैती, लूट) जैसे मामलों में ऑनलाइन मुकदमा दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए थानाध्यक्ष को जांच के लिए 14 दिन का समय दिया गया है। यदि शिकायत सही है तो उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: लालकुआं कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का दौरा हुआ शुरू, अब तक इतने लोग पार्टी से दे चुके हैं इस्तीफा, स्मिता मिश्रा को प्रत्याशी बनाए जाने से हुए नाराज

अब तक दर्ज हो चुके हैं 245 मुकदमे

जुलाई से ई-एफआइआर की प्रक्रिया शुरू की गई थी। पूर्व में केवल मोबाइल चोरी की शिकायत ऑनलाइन दर्ज होती थी। अब धीरे-धीरे सिस्टम में सुधार हुआ तो जघन्य अपराध के मामले में भी ऑनलाइन दर्ज होने लगे हैं। जुलाई से अब तक कुल 762 लोगों ने ऑनलाइन शिकायतें दी। जिसमें 245 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जबकि कुछ में विवेचना चल रही है।

जल्द ही समन भी घरों में पहुंचेंगे ऑनलाइन

पुलिस विभाग जल्द ही समन भी ऑनलाइन घरों तक पहुंचाने जा रही है। इसके लिए न्यायिक विभाग से समन्वय बनाकर ट्रायल किया जा रहा है। पूर्व में कोर्ट या पुलिस के जो समन होते थे वह घरों तक पहुंचाने का काम पुलिसकर्मियों का होता था। कई बार घर का सही पता न होने के चलते समन वापस हो जाते थे। अब नई प्रक्रिया में पुलिस शिकायत के साथ ही शिकायतकर्ता व आरोपित पक्ष का मोबाइल नंबर लेगी, ताकि भविष्य में उन्हें ऑनलाइन समन भेजे जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: लालकुआं सीट से कांग्रेस पार्टी ने इन्हें दिया टिकट, देखें लिस्ट

पुलिस मुख्यालय से होगी शिकायतों की निगरानी

थानाध्यक्षों को नियमित कार्य के साथ-साथ ईएफआइ एप्लीकेशन को लेकर भी अलर्ट रहना होगा। ई-एफआइआर पर आने वाली शिकायतों की मानिटरिंग पुलिस मुख्यालय से की जा रही है। यदि किसी शिकायत पर थानाध्यक्ष देरी से कार्रवाई करता है तो उससे इस संबंध में जवाब तलब भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: कांग्रेस से इन्हें मिला टिकट तो शुरू हो सकता है इस्तीफों का दौरा:- सूत्र, खुलकर नाराजगी आ रही सामने

ऐसे करें ईएफआइआर पर शिकायत

सबसे पहले उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट uttarakhandpolice.uk.gov.in पर जाएं। इसके बाद सिटीजन पोर्टल पर ई-एफआइआर पर क्लिक कर रजिस्टर्ड करें। इसके बाद किसी भी अपराध की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस की कार्रवाई की अपडेट आपको एसएमएस से मिलती रहेगी।

नए कानून के तहत अब ई- एफआइआर शुरू हो चुकी है। पहले छोटे-मोटे अपराधों में ई-एफआइआर की प्रक्रिया थी, लेकिन अब कोई भी अपराध होने पर कोई भी पीड़ित घर बैठे एफआइआर दर्ज करा सकता है। इसके अलावा जल्द ही ऑनलाइन समन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इन दिनों इसका ट्रायल चल रहा है। – सेंथिल अबुदेई कृष्णा राज एस, डीआइजी पुलिस आधुनिकीकरण

स्रोत im

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823