उत्तराखंड
उत्तराखंड। यहां निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कर्मियों ने किया वोट नहीं देने का ऐलान
।
देहरादून। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने पौड़ी के जिलाधिकारी पर लोकसभा चुनाव के लिए प्रशिक्षण के दौरान ‘अशोभनीय और अमर्यादित’ व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारी के व्यवहार में सुधार नहीं आने पर शिक्षकगण 19 अप्रैल को अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे।
उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे एक पत्र में शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी आशीष चौहान द्वारा पीठासीन और मतदान अधिकारियों के साथ अशोभनीय और अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है तथा उन्हें लगातार निलंबित और बर्खास्त करने की धमकी दी रही है।
पत्र में कहा गया है कि जिलाधिकारी के व्यवहार के कारण शिक्षकों के साथ-साथ अन्य कर्मचारी भी आहत हैं और वे प्रशिक्षण भी सही तरीके से नहीं ले पा रहे हैं।
मिश्रा ने कहा कि इससे पूर्व भी शिक्षकों द्वारा त्रुटिरहित, तटस्थ एवं निष्पक्ष चुनाव कराए गए हैं लेकिन उन्हें ऐसी परिस्थिति का सामना पहली बार करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी को इस संबंध में उचित दिशानिर्देश जारी करने का अनुरोध करते हुए शिक्षक संघ ने कहा, ”अन्यथा शिक्षकगण अपने कर्तव्यों का निर्वहन तो करेंगे किंतु अपने मत के प्रयोग का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे।
स्त्रोतIM