उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों कि सरकार नही ले रही सुध”उत्तराखंड वासी आज भी जल” जंगल “और जमीन कि लड़ रहे हैं लड़ाई””ललित काडंपाल
मुकेश कुमार
,पन्तनगर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी ललित कांडपाल ने प्रदेश सरकार पर प्रदेश के सभी राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा का आरोप लगाया उन्होंने साढ़े चार साल में आंदोलनकारियों की सुध न लेने पर प्रदेश कि भाजपा सरकार पर आरोप लगाया।
यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से राज्य आंदोलनकारी ललित कांडपाल ने कहा कि जब से राज्य में भाजपा की सरकार आई है तब से राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा हुई है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य प्रदेश के आंदोलनकारी मातृशक्ति और द्वारा बनाया गया ना कि भाजपा कांग्रेस द्वारा बनाया गया उन्होंने कहा कि उत्तराखंडवासी आज भी जल जंगल और जमीन कि लडाई लड़ रहे हैं लेकिन उत्तराखंड बनने के बाद कोई भी सरकार ने इस और ध्यान नही दिया उन्होंने कहा कि राज्य आन्दोलनकारी ने उत्तराखंड का निर्माण यहा के लोगों के लिए किया था लेकिन उत्तराखंड का बनाने का मकसद अभी तक पुरा नही हो पाया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में राज्य आंदोलनकारियों को सम्मान पेंशन देने का काम किया था मगर अब जबकि महंगाई चरम पर पहुंच गई है, राज्य सरकार आंदोलनकारियों की पेंशन वृद्धि की मांग को भी अनसुना कर रही है।
उन्होंने ने कहा कि सरकार आंदोलनकारियों को सुविधाएं देने के बजाय उनका उत्पीड़न कर रही है उन्होंने प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति करने,हिमालय राज्यों कि तर्ज पर सशक्त भू-कानून बनाने, राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में वृद्धि करने की मांग की उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं। मगर, सरकार आंदोलनकारियों के प्रति अड़ियल रुख अपना रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार शीघ्र आंदोलनकारियों के हित में निर्णय नहीं लेती तो आंदोलनकारी सरकार के खिलाफ मुखर होंगे ।