उत्तराखंड
(उत्तराखंड) पहाड़ की बेटी तृप्ति जोशी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, अब उच्च स्तरीय शोध के लिये अमेरिका की मैरीलैंड यूनिवर्सिटी में हुआ चयन
नैनीताल की बेटी तृप्ति जोशी ने राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र मानेसर से न्यूरो साइंस में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर नैनीताल सहित पूरे राज्य का मान बढ़ाया है। अपनी मेहनत व लगन के बूते तृप्ति ने हंटिंग्टन विषय पर पीएचडी की उपाधि हासिल की है। तृप्ति को एनबीआरसी से उपाधि मिलने के बाद उनका चयन अमेरिका के मैरीलैंड यूनिवर्सिटी उच्च स्तरीय शोध के लिये हुआ है जो अब अमेरिका में अपनी सेवाओं को देंगी और एक जटिल विषय पर गहनता से अध्ययन भी करेंगी। तृप्ति जोशी के पिताजी आर सी जोशी संयुक्त निदेशक विधि कार्यालय नैनीताल हाईकोर्ट में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। बेटी की उपलब्धि पर माता-पिता सहित सभी लोग उत्साहित हैं।