उत्तर प्रदेश
(उत्तराखंड) प्रदेश के इस धाम में ठंड लगने से दिल्ली के तीर्थ यात्री की मौत, एक श्रद्धालु की हालत गंभीर
तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के दर्शन को आए दो तीर्थयात्रियों की रात को ठंड लगने से तबियत बिगड़ गई। इस कारण एक यात्री मौत हो गई, जबकि एक अन्य यात्री की स्थिति काफी नाजुग बनी हुई है। जिसे
एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने रेस्क्यू कर अस्तपाल पहुंचाया।
तुंगनाथ के दर्शनों को आए थे दोनों यात्री
शुक्रवार रात को तुंगनाथ धाम के दर्शनों को दो यात्रियों की तबियत खराब हो गई थी। तुंगनाथ में भारी बारिश के साथ ही ठंड काफी अधिक हो गई थी। तुंगनाथ आते समय दोनों यात्री काफी भीग गए थे। जिससे उसकी तबियत खराब हो गई।
सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम
स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसडीआरएफ (SDRF) की टीम तुंगनाथ धाम पहुंची। रेस्क्यू टीम बारिश व अंधेरे में रात्रि को ही तुंगनाथ पहुंची। इसमें एक यात्री लक्ष्मी नारायण पुत्र राम दत्त निवासी वृंदावन मथुरा (उत्तर प्रदेश) को ठंड लगने से अत्यधिक बीमार हो गए थे।
ठंड के कारण दिल्ली के यात्री की हुई मौत
रेस्क्यू टीम की ओर से उक्त व्यक्ति को पास के होटल में ले जाया गया, जहां उसे पीने के लिए गर्म पानी व सोने के लिए बिस्तर दिया गया। जिससे उसकी तबियत में सुधार आया, जबकि मौके पर एक अन्य युवक मनीष शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा निवासी द्वारिका दिल्ली की भी ठंड के कारण और स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने से मौत हो गई थी।
बीमार यात्री को अस्पताल में कराया भर्ती
मौसम सामान्य होने पर रेस्क्यू टीम शनिवार सुबह बीमार यात्री को चार किमी पैदल ट्रैक से नीचे लेकर आई। बीमार यात्री को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार यात्री लक्ष्मी नारायण ने बताया कि वह बारिश होने के कारण भीग गए थे और उनका साथी उनसे साथ था।
ठंड काफी अधिक लगने से तबीयत काफी बिगड़ गई, जिससे वह नहीं बच पाया। रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल आशीष डिमरी, कांस्टेबल मनीष रौतेला, भूपेंद्र, अनुसूया प्रसाद व अमित नौटियाल शामिल थे।