Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड। केदारनाथ यात्रा को लेकर पुलिस का यात्रा प्लान तैयार, इन चीजों पर रहेगी पैनी नजर, साथ ही रील बनाने पर भी…….

केदारनाथ तीर्थ यात्रा को लेकर पुलिस ने यात्रा प्लान तैयार किया है। इसमें केदारनाथ यात्रा के दौरान यातायात, देश-विदेश से आने वाले यात्रियों की समस्याओं, पशु क्रूरता, नशे की सप्लाई पर पुलिस पैनी नजर रखेगी।

यात्रियों के साथ सभी पुलिस कर्मियों को सौम्य व्यवहार करने के निर्देश जारी किए गए हैं। ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की श्रद्धालुओं से अभद्रता किसी भी हालत में क्षम्य नहीं होगी।

पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा भदाणे ने मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि केदारनाथ यात्रा अवधि में यातायात के सफल संचालन के लिए पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग को यातायात व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया गया है। केदारनाथ के लिए जाते समय कुण्ड से गुप्तकाशी, फाटा से सोनप्रयाग का रूट रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर। मौसम को लेकर इस जिले में रेड अलर्ट घोषित, छुट्टी को लेकर आदेश जारी, देखें रिपोर्ट:-

केदारनाथ से वापस आने पर गुप्तकाशी से कालीमठ तिराह, चुन्नी बैंड होते हुए कुण्ड से अगस्त्यमुनि के लिए रवाना किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि इन संकरे मार्ग पर अनावश्यक रूप से जाम की समस्या से निजात पाया जा सके।

पार्किंग को लेकर एसपी ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण सीतापुर व सोनप्रयाग की पार्किंग है। इनके अलावा कई मिनी पार्किंग विकसित की गई हैं, जिनका उपयोग आवश्यकतानुसार किया जाएगा। यात्राकाल में यातायात तथा भीड़ का दबाव ज्यादा रहता है, जिससे सोनप्रयाग में यात्रियों का प्रेशर बढ़ता है।

इसके लिए यात्रियों को अल्प समय के लिए बैरियरों पर रोककर यातायात संचालन करेंगे। 24 घंटे पुलिस कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा, कितने वाहन जनपद में प्रवेश कर रहे हैं, कितने बाहर जा रहे हैं, इसका पूरा डाटा रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि के इस शहर से अपनी असली पहचान छिपाकर युवती को वृंदावन ले गया आसिफ खान नाम का युवक और फिर धामी की पुलिस ने......

केदारनाथ यात्रा के लिए पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जनपद क्षेत्र में किसी भी यात्री को कोई समस्या आती है, कोई भी यात्री अपने स्वजन से बिछड़ता है तो उनकी सहायता के लिए पुलिस कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा। तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए हैं। यात्रा से जुड़े निर्देश, संदेश तथा सूचनाएं देने के लिए मल्टीलैंग्वेज साइन बोर्ड (मराठी, गुजराती, अंग्रेजी, हिन्दी एवं तमिल) लगाए जाएंगे।

आपरेशन मर्यादा के तहत की जाएगी विधिक कार्यवाही

केदारनाथ धाम की मर्यादा व पवित्रता बनाने के लिए अशोभनीय कृत्य, गलत रील इत्यादि या धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया जाता है, तो उसके लिए आपरेशन मर्यादा के तहत संबंधित पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में यात्रा की आड़ में नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़। अवैध रूप से मतांतरण और विदेशी फंडिंग मामले में इस मदरसे के मौलवी समेत 12 लोगों को सुनाई गई कठोर सजा, देखें रिपोर्ट

केदारनाथ धाम ड्यूटी के लिए आए पुलिस बल का मनोबल उच्च रहे एवं उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके इसके लिए जनपद के पुलिस उपाधीक्षकों को वेलफेयर अधिकारी नामित किया गया है जो कि साप्ताहिक रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।

ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल की श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी। सभी कर्मी श्रद्धालुओं के साथ मृदु व्यवहार करेंगे। श्रद्धालुओं के साथ गलत आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्रोत im

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823