उत्तराखंड
उत्तराखंड। मतदान करने वालों को यहां दो दिनों तक मिलेगी विशेष छूट, करना होगा ये काम
उत्तराखंड। मतदान करने वालों को यहां दो दिनों तक मिलेगी विशेष छूट, करना होगा ये काम
उत्तराखंड में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग तरह-तरह के कदम उठा रहा है इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य में मतदान करने के दिन 19 अप्रैल और उसके अगले दिन 20 अप्रैल को होटल और रेस्टोरेंट में मतदान करने वालों को 20% की छूट दी जाएगी इसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के बीच एक करार हुआ है ताकि वोट देने आए लोगों को सस्ते दामों पर भोजन पानी मिल सके। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में इस बार 75% मतदान का लक्ष्य रखा है इसके लिए लगातार ठोस कदम भी उठाए जा रहे हैं। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी और होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के बीच कार हुआ है जिसमें स्पष्ट है कि एसोसिएशन के अंतर्गत आने वाले सभी होटल एवं रेस्टोरेंट मतदान कर आए लोगों को खाने व पेय पदार्थ (मदिरा नहीं) पर 20% की छूट प्रदान की जाएगी इसके लिए मतदाताओं को अपनी उंगली में मतदान के बाद लगी स्याही का निशान दिखाना होगा यह छूट 19 और 20 अप्रैल को दी जाएगी।