Connect with us

उत्तराखंड

DPS हल्द्वानी में ‘आरंभ – The Beginning’ का हुआ भव्य आयोजन, देखें अपडेट:-

डीपीएस हल्द्वानी में ‘आरंभ – The Beginning’ का भव्य आयोजन
शिक्षा, सांस्कृतिक अभिव्यक्ति और उत्साह का अद्वितीय संगम

हल्द्वानी
“सारा संसार एक रंगमंच है, और सभी पुरुष व स्त्रियाँ केवल पात्र हैं।” – विलियम शेक्सपीयर की इस कालजयी पंक्ति को सजीव करता हुआ, दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आरंभ – The Beginning’ का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन छात्रों के ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व एक उल्लासपूर्ण विदाई का प्रतीक बना।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के निर्देश पर लालकुआं व हल्द्वानी पुलिस का सघन सत्यापन अभियान जारी.......

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई हिमालया एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन श्री भूमेश अग्रवाल, श्रीमती रीता अग्रवाल, प्रो वाइस चेयरमैन श्री विवेक अग्रवाल, प्रधानाचार्या सुश्री रंजना शाही तथा विद्यालय के अभिभावकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से।

कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 10 व 12 के उन मेधावी छात्रों को छात्रवृत्तियाँ प्रदान कर की गई, जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह सम्मान समारोह न केवल छात्रों की शैक्षणिक प्रतिभा को मान्यता देने वाला क्षण था, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत भी बना।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के निर्देश पर लालकुआं व हल्द्वानी पुलिस का सघन सत्यापन अभियान जारी.......

इसके पश्चात कक्षा 4 एवं 5 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत विलियम शेक्सपीयर की प्रसिद्ध एकालाप “The Seven Ages of Man” पर आधारित नाट्य एवं नृत्य प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जीवन के सात चरण — शैशवावस्था से लेकर वृद्धावस्था तक — को छात्रों ने संवाद, अभिनय एवं सजीव भाव-प्रवण नृत्य के माध्यम से प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के निर्देश पर लालकुआं व हल्द्वानी पुलिस का सघन सत्यापन अभियान जारी.......

कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या सुश्री रंजना शाही द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसमें उन्होंने छात्रों की अद्भुत प्रस्तुति की सराहना की और इस कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों, अभिभावकों व सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823