उत्तराखंड
हम नहीं सुधरेंगे। अलर्ट के बाद भी नदी में नहाने उतरे चार दोस्त, जोखिम में पड़ी जान तो SDRF ने बचाई जान, देखें वीडियो
हल्द्वानी।
बरसात में नदियों के बढ़ रहे तेज बहाव के बावजूद भी लोग नदी में नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं जबकि प्रशासन ने नदी नालों के आसपास जाने को लेकर चेतावनी दी है और बोर्ड भी लगाए हैं इसके बावजूद चार युवक कोसी नदी में नहाने उतर गए इससे उनकी जान जोखिम में पड़ गई। तेज बहाव होने से चारों नदी के दूसरे छोर पर फंस गए तो एसडीआरएफ ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू अभियान चलाकर चारों की जिंदगी बचाई।
एसडीएम कोश्याकुटोली बिपिन पंत ने बताया कि ग्राम नौण, पट्टी धनियाकोट के अन्तर्गत कोसी नदी (स्थान पहडीया) गरमपानी के समीप नदी में नहाने गए 04 व्यक्ति , शिवम जैसवाल उम्र 20वर्ष पुत्र राम चरण निवासी दिल्ली, दीपांशु रावत, उम्र 20 वर्ष पुत्र गोपाल सिंह रावत,निवासी दिल्ली, विवेक बिष्ट उम्र 12 वर्ष पुत्र कैलाश बिष्ट ,निवासी धारी बेतालघाट,रोहित सिंह बिष्ट उम्र 18 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी नौगाव काकरीघाट, कोशी नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी के किनारे पहाड़ी की ओर फस गए थे, जिन्हे एसडीआरएफ, राजस्व विभाग व पुलिस की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है । सभी चारो व्यक्ति स्वस्थ है और किसी को कोई चोट या अन्य किसी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ है।