उत्तराखंड
यहां स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा तो सामने आई हकीकत, उड़ गए सभी के होश
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल टीम का हल्द्वानी के स्पा सेंटरों में ताबड़तोड़ कार्रवाई
आज दिनांक 05-08-2021 को श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया के आदेशानुसार डॉ0 श्री जगदीश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी महोदय,व श्री शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के दिशा निर्देशन में हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेंटरों से मिल रही अनियमितताओं की सूचना पर श्रीमती ललिता पांडे प्रभारी निरीक्षक प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा स्पा 19 दुर्गा सिटी सेंटर में औचक निरीक्षण किया गया दौराने निरीक्षण के दिल्ली और दिनेशपुर की रहने वाली है 05 युवतियों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल द्वारा रिकवर करते हुए स्पा सेंटर से आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई तथा रिकवर युवतियों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल टीम द्वारा वन सेंटर मुखानी भेजा गया दौराने निरीक्षण के स्पा सेंटर मैनेजर को गिरफ्तार किया गया व स्पा सेंटर के संचालिका एवं मैनेजर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। डॉ0 श्री जगदीश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी श्री शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय की उपस्थिति में मौके पर श्री हरीश चन्द्र नायब तहसीलदार हल्द्वानी को बुलाया गया जिनके द्वारा स्पा 19 दुर्गा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर तत्काल सील किया गया।
पुलिस टीम में मुख्य रूप से:-
1- श्रीमती ललिता पांडेय प्रभारी निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल
2- कांस्टेबल किशन सिंह
3- महिला कांस्टेबल पार्वती टम्टा
4- महिला कांस्टेबल कुसुम बिष्ट