उत्तराखंड
इन विस्थापितों के जाति प्रमाण पत्र से अब हटेगा पूर्वी पाकिस्तान का शब्द, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान करने को कहा। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के उधम सिंह नगर जिले में विस्थापित होकर आए बंगाली समाज के लोगों के लिए जारी किये जाने वाले जाति प्रमाण पत्र से पूर्वी पाकिस्तान शब्द को हटाने और शक्तिफार्म को उप तहसील बनाए जाने की घोषणा भी की। बता दें कि विस्थापित बंगाली समाज के लिए शासन द्वारा जारी किए जाने वाले जाति प्रमाण पत्र में अब तक पूर्वी पाकिस्तान का जिक्र होता था इसे हटाने के लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा साथ ही उन्होंने शक्तिफार्म के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कस्बे उप तहसील बनाए जाने की घोषणा की।