उत्तराखंड
बिना अनुमति के काटे गए सागौन की लकड़ी से लदे ट्रेक्टर ट्रॉली को वन विभाग ने पकड़कर किया सीज।
लालकुआ तराई पूर्वी डौली रेंज वन विभाग कि टीम ने बिना अनुमति काटे गए सगौन के पेड़ की लकड़ियों से लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर सीज किया है। इधर वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि चेकिंग के दौरान पिपलिया वन बैरियर पर मुखबिर कि सूचना पर वन विभाग कि टीम ने चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान बिना रजिस्ट्रेशन मैसी ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का इसारा किया जहा वन विभाग को देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया जिसपर वन विभाग द्वारा चैकिंग कि गई तो ट्रैक्टर ट्रॉली में लदे बिना अनुमति काटे गए सागौन वृक्ष कि लकड़ी बरामद हुई जिसे वन विभाग अपने में कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इधर टीम में वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी,उप राजी मनोज कुमार जोशी ,वन दरोगा दिनेश चंद्र पंत,चंद्रशेखर भट्ट,वन आरक्षी पीसी सतपाल,अर्जुन सिंह भाकुनी, शामिल थे। ।