उत्तराखंड
काम की खबर। लालकुआं व टनकपुर से इस रूट पर 28 दिसम्बर तक चलेंगी ये ट्रेनें, देखें अपडेट
लालकुआं/बरेली
टनकपुर-दौराई-टनकपुर विशेष ट्रेन का संचालन 39 फेरों के लिए बढ़ा दिया है। यह ट्रेन अब 30 जून के स्थान पर 28 दिसंबर तक चलाई जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे की यह इकलौती ट्रेन है जो टनकपुर से पीलीभीत, बरेली वाया चंदौसी होते हुए राजस्थान के माधोपुर, किशनगढ़, अजमेर, दौराई तक जाती है। यात्रियों के दबाव के बीच संचालन अवधि में विस्तार किया गया है।
अब 05097 टनकपुर-दौराई विशेष ट्रेन 27 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को टनकपुर से शाम 6:25 बजे चलने के बाद खटीमा, पीलीभीत होते हुए रात 8:27 बजे भोजीपुरा, 8:42 बजे इज्जतनगर, 9:10 बजे बरेली सिटी, 9:30 बजे बरेली जंक्शन से चलने के बाद चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी, नीम का थाना, माधोपुर, रीगल, फुलेरा जंक्शन, किशनगढ़, अजमेर होते हुए अगले दिन दोपहर 1:40 बजे दौराई पहुंचेगी।
वापसी में 05098 दौराई-टनकपुर विशेष ट्रेन अब 28 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को दौराई से शाम 6:05 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 6:40 बजे बरेली जंक्शन, 6:55 बजे बरेली सिटी, 7:15 बजे इज्जतनगर, 7:30 बजे भोजीपुरा, 8:15 बजे पीलीभीत, 9:10 बजे खटीमा होते हुए 9:45 बजे टनकपुर पहुंचेगी। इससे पहले पूर्वोत्तर रेलवे लालकुआं-मुंबई सेंट्रल विशेष और टनकपुर-मथुरा विशेष ट्रेन का संचालन पर 31 दिसंबर तक बढ़ा चुका है।
लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक विशेष ट्रेन अब 30 दिसंबर तक
बरेली। रेलवे 05045/05046 लालकुआं-राजकोट-लालकुआं विशेष साप्ताहिक ट्रेन का भी संचालन अब 30 दिसंबर तक करेगा। 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को लालकुआं से दोपहर 1:10 बजे चलने के बाद 3:09 बजे बरेली जंक्शन आएगी। यहां से बदायूं, सोरों, कासगंज, हाथरस, मथुरा, भरतपुर, दौसा, जयपुर, बीकानेर आदि स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अगले दिन शाम 6:10 बजे राजकोट पहुंचेगी। वापसी में 05046 राजकोट-लालकुआं विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को राजकोट से रात 10:30 बजे चलने के बाद तीसरे दिन रात 1:49 बजे बरेली जंक्शन आने के बाद बुधवार तड़के 4:05 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
स्रोत im