उत्तराखंड
यशपाल आर्य ने ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क कर मांगा जनता से आशीर्वाद” विजयी बनाने की की अपील।
मुकेश कुमार
लालकुआ विधानसभा के वरिष्ठ नेता एंव निर्दलीय दावेदार यशपाल आर्य ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी जिसमें उन्होंने आगमी 2022 में हाने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें विजयी बनाने की अपील की है। उन्होंने ने ग्रामीण से कहा कि उनकी की जीत निश्चित है और वे चुनाव जीतने के बाद विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।उन्होंने पूर्व में प्रदेश कि सरकारों में मंत्री पद पर रहते हुए भी लालकुआ में कोई विकास कार्य नही हुऐ उन्होंने कहा कि वे लालकुआ विधानसभा को उन्नति के शिखर पर ले जाना चाहते हैं। तथा वे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आम सुविधाएं देकर विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे उन्होंने कहा कि उन्होंने पूर्व में ग्राम प्रधान पद रहकर लोगों कि सेवा कि है तथा लोगों के दूख सुख को समझा है उन्होंने कहा कि यादि जनता आशीर्वाद मिला तो यह सीट भारी मतों से वो ही जीतेगें जिसका श्रेय मेरे क्षेत्र की जनता को जाएगा।
उन्होंने कहा कि उनके विधायक बनते ही गावों में सड़क व पेयजल के पुख्ता इतंजाम, स्थानीय युवाओं को रोजगार देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी “कन्या डिग्री कालेज कि स्थापना”बिन्दूखत्ता में मल्टी स्पेशलिस्ट होस्पिटल कि स्थापना, विधानसभा क्षेत्र के हर अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था ,लालकुआ शहर को मालिकाना हक व नगर पंचायत का विस्तारीकरण”तथा विधानसभा में रहने वाले वन भूमि परिवारों को मालिकाना हक के साथ साथ बिन्दूखत्ता को राजस्व गांव कि लड़ाई के लिए में सकंल्पबद्ध रहूंगा ।
उन्होंने कहा कि इस बार लालकुआ विधानसभा कि जनता ने उनके प्रति मन बना लिया है और इस बार में उनके विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा । इस मौके पर उनके साथ जीवन चंद्र, कैलाश ,हेमचंद्र महेश, खीम चंद्र ,नवीन, जगदीश ,चंद्र मोहन सिंघानिया एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे