Connect with us

देश

पत्नी को था रील बनाने का शौक, मना करने पर नहीं मानी तो पति ने उठाया ये खौफनाक कदम

सोशल मीडिया पर इनफ्लूसर और और रील का जमाना है। जिसके जरिए युवा अच्छी खासी कमाई कर रहे है। लेकिन इस बीच इस रील के चक्कर में एक सुखी संसार उस समय उजड़ गया जब पत्नी की रील बनाने के शौक से पति ने आत्महत्या कर ली।

दरअसल, राजस्थान के अलवर में पत्नी के रील बनाने से परेशान एक पति ने सुसाइड कर लिया। पति ने कई बार पत्नी को रील बनाने से मना किया था लेकिन वो नहीं मानी तो इससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। दोनों के बीच रील को लेकर उकसर विवाद बढ़ने लगा था।

झगड़ा होने पर पत्नी तो घर छोड़कर अपने मायके चली गई। जिससे परेशान होकर पति ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर अश्लील कमेंट करने वाले लोगों को जवाब दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News: जानवर को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार, अधिवक्ता की मौत

मृतक की पहचान सिद्धार्थ दौसा के रूप में हुई जो रैणी थाना इलाके के नांगलबास गांव का रहने वाला था और स्वास्थ्य विभाग में एलडीसी (अवर श्रेणी लिपिक) के पद पर कार्यरत था। डेढ़ साल पहले पिता की जगह अनुकंपा पर नौकरी लगी थी। सिद्धार्थ की माया नाम की लड़की से शादी हुई। 5 अप्रैल को सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ की पत्नी माया को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक था। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील बनाकर डालती थी तो लोग उसे पर अश्लील कमेंट करते थे। जो सिद्धार्थ को बिल्कुल भी पसंद नहीं थे। इसी को लेकर वह माया से रील न बनाने को कहता था लेकिन वह नहीं मानती सिद्धार्थ और माया की तीन बेटियां और एक बेटा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: जंगल को आग से बचाने सीनियर IFS धकाते सहित इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी


आत्महत्या करने से पहले सिद्धार्थ ऑनलाइन आया और कहा कि वह भी वीडियो देख रही है. सुन ले, तू तलाक ले ले, चारों बच्चे मेरे पास रहेंगे। रतिराम कौन है, मैं तेरा पति हूं, मैं कहूंगा वो होगा, आज जाकर लाइव आया हूं। अपने भाई को मरने छोड़ दूं। सोशल मीडिया के माध्यम से यह कह रहा हूं मैं मर जाऊंगा।

यह भी पढ़ें 👉  बजट न्यूज़। 12 लाख रुपये तक की इनकम हुई टैक्स फ्री, मध्यमवर्गीय परिवार पर मोदी सरकार मेहरबान

मेरे भाई और उसकी लड़ाई हुई है। मेरी मौत की जिम्मेदार रतिराम और माया है, मेरा भाई सेफ है। मैंने अपने ससुराल वालों के कई बार पैर भी पड़े, इससे अधिक कुछ नहीं करना चाहता लेकिन अब मैं धज्जियां उड़ा दूंगा, इससे पहले मैंने कभी रील नहीं बनाई लेकिन अब मैं मजबूरी में लाइव आया हूं। सिद्धार्थ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तो वहीं पुलिस अब इस मामले पर जांच पड़ताल में जुटी है।

स्रोत im

More in देश

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823