Connect with us

नौकरी

जॉब अलर्ट। रेलवे ने निकाली 4000 से अधिक पदों पर भर्ती, आईटीआई और 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

रेलवे में सरकारी नौकरी की भर्ती देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

हाल ही में रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नार्दर्न रीजन (RRC) ने 4 हजार से अधिक अप्रेंटिस पदों पर बड़ी निकाली है। भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन rrcnr.org पर जारी हो गया है।

आवेदन की प्रक्रिया आज 16 अगस्त से शुरू हो रही है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2024 है। यानी अभ्यर्थियों के पास फॉर्म भरने के लिए पूरे एक महीने का समय होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु 11 उम्मीदवारों ने लिए कुल 16 फॉर्म, देखें लिस्ट


आरआरसी नार्दर्न Railway की यह भर्ती लखनऊ, अंबाला, मुरादाबाद, दिल्ली और फिरोजपुर क्लस्टर के लिए की जा रही है। इसमें कारपेंटर, फिटर, वेल्डर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मकैनिक, टर्नर, ट्रिमर, मशीनिस्ट, वायरमैन और अन्य ट्रेड्स में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। कहां कितने पदों पर वैकेंसी हैं? इसकी डिटेल्स भी नीचे दी गई है।

क्लस्टर वैकेंसी
लखनऊ (LKO) 1607
C&W POH W/S जगधारी यमुना नगर 420
दिल्ली DLI 919
CWM/ASR 125
अंबाला (UMB) 494
मुरादाबाद MB 16
फिरोजपुर 459
NHRQ/NDLS P Branch 134
कुल 4096

यह भी पढ़ें 👉  UP NEWS: ठाकुरद्वारा कॉलेज के प्रधानाचार्य को लखनऊ में बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव ने किया सम्मानित, देखें डिटेल

शैक्षिक योग्यता
रेलवे की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा संबंधिट ट्रेड में आईटीआई (ITI)/NCVT सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु 11 उम्मीदवारों ने लिए कुल 16 फॉर्म, देखें लिस्ट

आवेदन शुल्क

अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. हालांकि एससी/एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है.

कैसे करना है आवेदन

-सबसे पहले उत्तर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की वेबसाइट https://www.rrcnr.org/ पर जाएं-यहां होम पेज पर अप्लीकेशन का लिंक मिलेगा-यहां फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट करें-अप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

स्रोत im

More in नौकरी

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823