देश-विदेश
RRR की आंधी से हिला बॉक्स ऑफिस, फिल्म ने पहले दिन की इतने करोड़ की बंपर कमाई……
नई दिल्ली। ‘बाहुबली’ फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मच अवेटेड फिल्म ‘RRR’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अनाउंसमेंट के बाद से ही ट्रिपल आर (RRR Movie Release) को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा गया था। रिलीज के बाद फैंस खुले दिल से फिल्म और पूरी स्टारकास्ट पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। फिल्म रिलीज होते ही लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरती दिख रही है। वहीं अब इसकी पहले दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है। कलेक्शन में मामले में इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने फिल्म ‘83’, ‘तानाजी’ और ‘गुड न्यूज’ के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे तो छोड़ दिया है। हालांकि, राजामौली अपनी पिछली फिल्म ‘बाहुबली 2’ के पहले दिन के कलेक्शन के रिकॉर्ड को फिल्म ‘आरआरआर’ में बस छूने से चूक गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में RRR ने पहले दिन 18 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, रमेश बाला के ट्वीट के मुताबिक, साउथ में फिल्म ने अब तक के कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है। भारत के अलावा फिल्म अमेरिका, कनाडा और USA जैसे देशों में भी शानदार बिजनेस कर रही है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘आरआरआर ने US से 22 करोड़, कनाडा से लगभग 2 करोड़ का कलेक्शन किया है और इससे उत्तरी अमेरिका का कुल कलेक्शन 26.46 करोड़ हो गया। राम चरण-जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ने यूके में भी 2.40 करोड़ रुपये की बड़ी कमाई की है और यह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भी तगड़ी कमाई कर रही है। ऑस्ट्रेलिया में तो फिल्म ने बैटमैन की पहले दिन की कमाई का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 260 करोड़ रुपए का बॉक्सऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
आरआरआर ने अपने थीएट्रिकल राइट्स की वजह से अब तक तकरीबन 470 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म अपने नॉन-थीएट्रिकल रिवेन्यू से भी 275 से 300 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो, इस फिल्म में 500 करोड़ से ज्यादा का बजट लगा है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म द कश्मीर फाइल्स के अलावा अक्षय कुमार की बच्चन पांडे और साउथ के दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म जेम्स को कड़ी टक्कर दे रही है।
इंटरनेट मीडिया