Connect with us

देश-विदेश

तेज इंटरनेट के लिए हो जाइए तैयार, जानें कब मिलेगा 5G, ट्राई ने स्पेक्ट्रम फ्रीक्वेंसी का बेस प्राइस घटाया, इस दिन तक हो सकती है लॉन्चिंग

5G की चर्चा तो सभी लोग काफी समय से सन रहे होंगे. कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने 5G स्मार्टफोन भी पेश कर दिए और लोगों के फोन सालभर से भी ज्यादा पुराने हो गए और कई लोगों के तो 5जी फोन तो इतने समय के साथ पुराने भी हो गए लेकिन लोगों को फोन में 5जी सर्विस यूज करने का मौका नहीं मिला. अब एक बार फिर खबर है कि जल्द ही लोगों के लिए 5जी सुविधा आ सकती है. दरअसल टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सोमवार को 5जी एयरवेव्स के 700 MHz और 3300-3670 MHz बैंड के बेस प्राइस में कटौती की सिफारिश की है. 700 MHz बैंड की कीमत में 40% कटौती कर 3,927 करोड़/MHz जबकि 3300-3670 MHz बैंड की कीमत में 36% की कमी की सिफारिश गई है. 3300-3670 MHz बैंड के लिए प्राइस 492 करोड़/MHz से घटाकर 317 करोड़/MHz किया गया है.

10 बैंड्स में निलामी की सिफारिश

रेगुलेटर ने रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ऑपरेटरों की ओर से एग्रेसिव बिडिंग को अट्रैक्ट करने के लिए कीमतों में कटौती की है. ट्राई ने ये भी कहा कि 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz, 2500 MHz के मौजूदा बैंड और 600 MHz, 3300-3670 MHz और 24.25-28.5 GHz के नए स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी की जाएगी. यानी 5G स्पेक्ट्रम नीलामी कुल 10 बैंड्स में की जाएगी.

526-612 MHz एयरवेव्स की नीलामी नहीं होगी

टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स की फ्लेक्सिबिलिटी के लिए ट्राई ने 3300-3670 MHz बैंड के लिए 10 MHz और 24.25-28.5 GHz बैंड के लिए 50 MHz के ब्लॉक साइज की सिफारिश की है. ट्राई 526-612 MHz रेंज में एयरवेव्स की नीलामी नहीं करेगा.

इस तारीख तक 5G लॉन्च करने का प्लान

सरकार ट्राई पर दबाव बना रही थी कि वह मार्च के अंत तक अपनी मूल्य निर्धारण सिफारिशें भेज दे, ताकि वह मई में 5जी स्पेक्ट्रम की बिक्री कर सके. क्योंकि सरकार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक 5G लॉन्च करना चाहती है.

कितना तेज होगा 5जी नेटवर्क

5जी नेटवर्क आपके स्मार्टफोन पर 4जी नेटवर्क पर 1 जीबी/सेकंड की तुलना में 20 जीबी/सेकंड की अविश्वसनीय डाउनलोड स्पीड देगा. यह आपकी जेब में कहीं भी जाने पर फाइबर ऑप्टिक कनेक्शन होने जैसा है. 5G यूजर एक सेकंड के भीतर 3 घंटे की HD मूवी डाउनलोड कर पाएगा. 4G यूजर ऐसा करने में कम से कम 10 मिनट का समय लगता है. स्ट्रीमिंग सेशन के दौरान बफरिंग की समस्या भी लगभग खत्म हो जाएगी क्योंकि 5G नेटवर्क पर डेटा ट्रांसमिशन बिजली की गति से होगा. 4G नेटवर्क के लगभग 70 मिली सेकंड (ms) की तुलना में 5G नेटवर्क एक मिली सेकंड से कम डिले के साथ डेटा डिलीवर करेगा.

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Continue Reading
You may also like...

More in देश-विदेश

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823