देश-विदेश
बिग ब्रेकिंग) हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, अब यहां टूटा पहाड़
हिमाचल प्रदेश वासियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है किन्नौर में बस हादसे के बाद अब लाहौल में पहाड़ आफत बनकर टूटा है प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के उदयपुर उपमंडल के अंतर्गत पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर चंद्रभागा नदी में गिर गया जिसके चलते हैं नदी का बहाव रुक गया और ऊपरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया। नदी का बहाव रुकने से जसरथ, तड़ग, और जूंडागांव की कई एकड़ जमीन फसल के साथ ही जलमग्न हो गई गांव के लोग जान बचाने के लिए घर छोड़कर भागने को मजबूर है। पानी का बहाव रुकने से जहां ऊपरी क्षेत्र के ग्रामीण लोगों का जीवन संकट में है तो वही बहाव टूटने से निचले क्षेत्रों के जलमग्न होने की आशंका जताई जा रही है। इधर मदद के लिए सरकार पूरे मामले पर सक्रिय हो गई है तो वही पुलिस ने ग्राम वासियों से सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश आफत बनकर लोगों के ऊपर टूट पड़ी है और यह सिलसिला कहीं रुकता भी नहीं दिखाई दे रहा। पहाड़ की विषम परिस्थितियों के चलते हालात को काबू करने में भी समय लग रहा है।