देश-विदेश
कांग्रेस SC-ST विभाग की प्रदेश सचिव संगीता कौशल का भोजीपुरा विधानसभा पहुंचने पर महिलाओं ने फूल मालाओं के साथ किया जोरदार स्वागत
आगामी 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस एससी-एसटी विभाग की प्रदेश सचिव संगीता कौशल ने विधानसभा स्तर पर महिलाओं एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है इसी क्रम में उन्होंने जिला बरेली की 120 भोजीपुरा विधानसभा में पहुंचकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों सहित क्षेत्र की महिलाओं से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश सचिव संगीता कौशल का स्थानीय महिलाओं एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। अपने संबोधन में प्रदेश सचिव sc-st विभाग कांग्रेस संगीता कौशल ने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में डबल इंजन की सरकार में पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस सहित खाद्यान्न तेलों में भारी इजाफा हुआ है जिसका खामियाजा गरीब एवं आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली डबल इंजन की सरकार में आम जनमानस अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। वहीं कोरोना काल में लोग पहले से ही परेशान हैं ऐसे में महंगाई की मार ने आम जनमानस की कमर तोड़ कर रखती है। 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाने एवं कांग्रेस के जनहित से जुड़े मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाने का काम क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को करना है। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी एवं जनहित से जुड़े क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर पार्टी जनता के बीच में जाएगी ताकि लोगों को यह एहसास हो सके कि डबल इंजन की सरकार में जनता का हित नहीं बल्कि अहित हुआ है और यदि जनता के।आशीर्वाद से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो जनता को इसका लाभ जरूर मिलेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ जाकिर खान, चाणक्य गुरु प्रभात गिरी गोस्वामी सहित तमाम क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।