देश-विदेश
पति का बंटवारा! महीने में 15 दिन इसके साथ, 15 दिन उसके साथ रहने पर बनी सहमति…….
छह बच्चों के एक पिता को दूसरी शादी रचाना महंगा पड़ गया। दूसरी पत्नी मारपीट व गाली गलौज करने की शिकायत लेकर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गई। इसमें पति पर छह बच्चों का पिता होने की बात छुपाकर शादी करने की बात कही गई। इधर पति का कहना था कि दूसरी पत्नी अब पहली पत्नी के बच्चों के साथ मारपीट करती है और इस चलते उन्हें सख्ती बरतनी पड़ती है।
इस अजीबोगरीब मामले में आखिरकार एक बांड दोनों पक्षों से भराया गया। इसमें यह तय हुआ कि पति दोनों पत्नियों को दो अलग-अलग घर में रखेंगे और उनका भरण पोषण करेंगे। माह में 15 दिन पति पहली पत्नी तो 15 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेंगे। इस समझौते पर दोनों पत्नी के साथ पति भी राजी हो गए और मामले का निष्पादन हो गया। यह मामला जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के गोरियारी बस्ती का है।
तरह-तरह की होती रही चर्चा
इस मामले में बारे में जानकर हर कोई हैरान था। कुछ लोगों ने कहा कि घर, जमीन, सामान आदि का बंटवारा तो आम बात है। इसके बारे में तो हर कोई जानता है। लेकिन पति के बंटवारा की बात पहली बार सुन रहा हूं। वहीं, पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के समझौते पर दोनों ने सहमति जताई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को कुल 32 मामलों की सुनवाई हुई। इसमें आठ मामलों का निष्पादन किया गया। छह मामलों में पति पत्नी को समझाकर उसका घर फिर से बसा दिया गया। दो मामलों में काफी समझाने के बावजूद जब पति-पत्नी मिलने को तैयार नहीं हुए तब उन्हें थाना अथवा न्यायालय की शरण में जाने की सलाह दी गई।
मामले के निष्पादन में केंद्र की संयोजिका महिला थाना अध्यक्ष किरण वाला, सदस्य दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्ययंत्री, बबीता चौधरी, जीनत रहमान, रविंद्र शाह, प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।
इंटरनेट मीडिया