देश-विदेश
अगर 15 तारीख तक नहीं कराया यह काम तो नहीं मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, जाने
वृद्वा पेंशन की अगली किस्त प्रमाणीकरण के बाद पोर्टल पर लिंक कराने के बाद ही मिलेगी। निदेशालय से इसके लिए 15 मई तक का समय निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी अभी तक 34 प्रतिशत लाभार्थियों का ही प्रमाणीकरण हो पाया है।
समाज कल्याण के पोर्टल पर वृद्घा पेंशन धारकों का पंजीकरण और लिंकअप का कार्य चल रहा है। यह प्रगति बहुत ही सुस्त है। 15 मई से पहले लगभग एक लाख पेंशनधारकों को पंजीकरण करा लेना है, लेकिन अब तक सिर्फ 34 प्रतिशत ही डाटा आधार और बैंक से लिंकअप हो पाया है। लिंकअप कराने के लिए जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को नोटिस दी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारियों की बैठक की, लेकिन प्रगति ठीक नहीं हुई। ऐसे में 50 प्रतिशत वृद्घों का पंजीकरण हो ही नहीं पाएगा। इनकी पेंशन इस बार रुक जाएगी।
जिले में लगभग एक लाख 19 हजार से अधिक पेंशन के लाभार्थी हैं। निदेशालय से आदेश था कि सभी पेंशन धारकों का प्रमाणीकरण करा लिया जाए। यदि प्रमाणीकरण नहीं होता है तो उन्हें नये वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रथम किस्त नहीं दी जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि संचालित एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर जाकर पेंशनधारक जनसेवा केंद्र या कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर प्रमाणीकरण करा सकते हैं। मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड में फीड है, वही मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंकअप होना चाहिए, तभी प्रमाणीकरण हो सकता है। बैंक और आधार कार्ड में फीड मोबाइल नंबर एक होना चाहिए। यदि मोबाइल नंबर अलग-अलग हैं तो लिंकअप नहीं हो पाएगा। पेंशनधारक 15 मई से पहले प्रमाणीकरण करा लें, इसके बाद जून में प्रथम किस्त प्रमाणीकरण के आधार पर ही आएगी। अब तक 36 हजार वृद्घों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है।
स्रोत इंटरनेट मीडिया इंटरनेट मीडिया