देश-विदेश
जंग के बीच रूस दौरे पर गए PAK PM फिर पटरी से उतरे, भारत के खिलाफ लगाया ये आरोप
Russia Ukraine War:
नाटो में शामिल होने के विवाद पर रूस और यूक्रेन में भयंकर युद्ध (Russia Ukraine War) छिड़ा हुआ है। वहीं रूस दौरे पर पहुंचे इमरान खान अब भी कश्मीर का राग गाने से नहीं चूक रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई मुलाकात में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया। मॉस्को में पुतिन के आधिकारिक आवास क्रेमलिन में हुई मुलाकात में इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे को लेकर पुतिन से बातचीत की।
रूस दौरे पर इमरान खान ने गाया कश्मीर राग
इमरान खान ने पुतिन के सामने जम्मू-कश्मीर को ‘इंडियन ऑक्युपाइड जम्मू-कश्मीर’ कहकर पुकारा और वहां पर मानवाधिकारों के हनन का आरोप लगाया। इमरान खान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए पुतिन को अपने प्रभाव का इस्तेमाल करना चाहिए। उनके कश्मीर राग को रूसी राष्ट्रपति चुपचाप सुनते रहे और बदले में कोई आश्वासन नहीं दिया।
यूक्रेन-रूस के बीच जंग पर जताया खेद
इस मुलाकात के बाद यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग (Russia Ukraine War) को लेकर इमरान ने खेद जताया. पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि इस सैन्य टकराव टाला जा सकता है। इमरान खान ने कहा इस तरह के टकराव से विकसित देश सबसे ज्यादा आर्थिक तौर पर प्रभावित होते है। उन्होंने दार्शनिक ज्ञान देते हुए कहा कि यह लड़ाई संवाद और कूटनीति से सुलझाई जानी चाहिए।
20 साल बाद रूस पहुंचा कोई पाकिस्तानी पीएम
बताते चलें कि करीब 20 साल बाद पाकिस्तान का कोई पीएम पहली बार रूस के दौरे पर पहुंचा है. हालांकि इमरान का यह दौरा ऐसे वक्त हुआ, जब उनके मॉस्को पहुंचने के अगले दिन ही पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ मिलिट्री एक्शन की घोषणा कर दी. इसके चलते उनका रूस दौरा विवादों में घिर गया और सोशल मीडिया पर लोग लगातार इमरान खान को ट्रोल कर रहे हैं।
(खबर:- इंटरनेट मीडिया)