देश-विदेश
भारतीय फौज में सिखों की सुरक्षा के लिए “वीर हेलमेट” हुआ तैयार, ऐसे पहन सकेंगे सिख जवान, पढ़ें पूरी खबर
सशस्त्र बल, केंद्रीय पुलिस व अर्धसैनिक बल में सेवाएं दे रहे सिख सैनिकों को अब कांबेट हेलमेट दुश्मनों की गोली से बचाएगा। देश में पहली बार सिख जवान कांबेट हेलमेट को पटके के ऊपर पहन सकेंगे। कानपुर स्थित ग्लोबल डिफेंस एंड होमलैंड सिक्योरिटी कंपनी एमकेयू ने कांबेट हेलमेट को डिजाइन किया है। कंपनी ने कांबेट हेलमेट को वीर हेलमेट नाम दिया है।
कंपनी प्रबंधन के अनुसार वीर हेलमेट न केवल हल्का है, बल्कि एंटी फंगल व एंटी एलर्जिक भी है। इस हेलमेट का माडल कावरो एससीएच 111 टी है। मैक्स (एमएसीएस) मल्टी-एक्सेसरी माउंटिंग सिस्टम है, जो हेडमाउंटेड सेंसर और आधुनिक लड़ाकू उपकरण जैसे रात्रि दृश्यता चश्मे, हेलमेट पर लगा कैमरा और संवाद के लिए होता है। एमकेयू के चेयरमैन मनोज गुप्ता ने वीर हेलमेट डिजायन किए जाने की पुष्टि की।
आघात रोधी है हेलमेट
कपंनी के प्रतिनिधि ने बताया कि वीर हेलमेट आघात रोधी व केमिकल से सुरक्षित है। इसका डिजायन इस तरह तैयार किया गया है, जिसमें सिख जवान आरामदायक तरीके से पगड़ी के नीचे के कपड़े (पटके) के ऊपर पहन सकेंगे। इस डिजायन को बोल्ट मुक्त रखा गया है।
(इंटरनेट मीडिया)