देश-विदेश
अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजरबाज अफसरों को दी चेतावनी, बोले-ऐसा किया तो खैर नहीं…..
योगी 2.0 (Yogi 2.0) की सत्ता में वापसी के बाद से प्रदेश में लगातार हो रही ध्वस्तीकरण की कार्यवाई को लेकर सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने निर्देश दिए हैं. बुलडोजरबाज अफसरों को सीएम योगी का सख्त निर्देश कि किसी गरीब की झोपड़ी या दुकान पर बुलडोजर नहीं चलेगा. सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत अपराधी या फिर माफिया की अवैध सम्पत्तियों पर बुलडोजर ही चले. इतना ही नहीं गरीबों, और व्यापारी की सम्पत्ति पर कब्जा करनेवाले भूमाफियाओं पर ही कार्रवाई हो.
लखनऊ. योगी सरकार के दुबारा सत्ता में आने के बाद प्रशासन का बुलडोजर लगातार गरज रहा है. शहर-शहर भूमाफियाओं और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस बीच कई जगह ग्राम समाज की जमीन पर बने गरीबों के आशियानों को भी ढहाया जा रहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए अफसरों दिशा निर्देश दिए है कि बुलडोजर सिर्फ माफियाओं और गैंगस्टर्स पर ही चलेगा. किसी गरीब की झोपड़ी या दुकानों पर नहीं चलेगा. अगर ऐसा हुआ तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
दरअसल, योगी 2.0 (Yogi 2.0) की सत्ता में वापसी के बाद से प्रदेश में लगातार हो रही ध्वस्तीकरण की कार्यवाई को लेकर सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने निर्देश दिए हैं. बुलडोजरबाज अफसरों को सीएम योगी का सख्त निर्देश कि किसी गरीब की झोपड़ी या दुकान पर बुलडोजर नहीं चलेगा. सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत अपराधी या फिर माफिया की अवैध सम्पत्तियों पर बुलडोजर ही चले. इतना ही नहीं गरीबों, और व्यापारी की सम्पत्ति पर कब्जा करनेवाले भूमाफियाओं पर ही कार्रवाई हो.
लगातार अवैध कब्जे से मुक्त कराई जा रही जमीनें
25 मार्च के बाद से ही प्रशासन अतिक्रमण और अवैध कब्जे के खिलाफ मुहीम चला रहा है. नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ से लेकर लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, बलिया देवरिया, आजमगढ़ समेत तमाम जिलों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जा रही है. ऐसे में कुछ गरीबों के आशियानों को भी ढहाया गया और दुकानें भी तोड़ी गई. इसकी सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री ने बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए है.
स्रोत इंटरनेट मीडिया