देश-विदेश
भारत सरकार की रेल को किराये या लीज पर लेकर प्राइवेट कंपनियां कराएंगी सैर
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे निजी कंपनियों को किराए या फिर लीज पर ट्रेन दिए जाने की नीति बनाने में जुटा हुआ है रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्राइवेट कंपनियों को इसकी अनुमति देने और परियोजना के नियमों को तैयार करने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा निदेशक स्तर की एक समिति का गठन भी किया है रेलवे ने उम्मीद जताई है कि इस नियम के तहत पर्यटन क्षेत्र में क्षमता बढ़ेगी।
भारतीय रेलवे इच्छुक प्राइवेट कंपनियों को थीम आधारित धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटक ट्रेनों के रूप में चलाने के लिए कोचिंग स्टॉक को लीज पर देकर जनता के बीच रेल आधारित पर्यटन का प्रचार करने की योजना पर काम कर रहा है। रेलवे के मुताबिक इच्छुक प्राइवेट कंपनियों को रेल कोच लीज पर दिए जा सकते हैं इसके अलावा प्राइवेट कंपनियां रेलवे के कोचों की एकमुश्त खरीद की भी कर सकती है। रेलवे निजी कंपनियों को कोचों के मामूली नवीनीकरण और कम से कम 5 साल की समयावधि के लिए लीज पर देने की अनुमति देगा जिसके बाद प्राइवेट कंपनियां अपना व्यवसाय मॉडल जैसे मार्ग यात्रा कार्यक्रम, टैरिफ इत्यादि खुद तय करेंगी।
रेलवे के मुताबिक पर्यटक ट्रेन चलाने वाली प्राइवेट कंपनियों को भारतीय रेलवे को हालेज चार्ज देना होगा इसके अलावा ट्रेन अगर लीज पर ली जाती है तो भी लीज चार्ज देना होगा मगर एकमुश्त ट्रेन खरीदने वाली प्राइवेट कंपनी को लीज चार्ज नहीं देना पड़ेगा साथ ही ट्रेनों में विज्ञापन की अनुमति भी दी जाएगी। वहीं उपरोक्त योजना के तहत निजी कंपनियों को मिनिमम 16 डिब्बे (कोच) वाली ट्रेन खरीदनी या फिर लीज पर लेनी होगी।