देश-विदेश
राजामौली की ‘RRR’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, दो दिन में कमाए इतने करोड़…..
मुंबई, 27 मार्च। एसएस राजामौली की पीरियड एक्शन ड्रामा ‘आरआरआर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 240-260 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 340-350 करोड़ पहुंच गया। फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई में दूसरे दिन 23% का उछाल देखने को मिला है।
राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने मचाया गदर।
फिल्म आरआरआर में तेलुगु सिनेमा में दो सुपर स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि आलिया भट्ट और अजय देवगन ने फिल्म में कैमियो किया है। हिंदी में आरआरआर ने दूसरे दिन 26.5 करोड़, तेलुगू में 32 करोड़ और अन्य भाषाओं में 110 करोड़ रुपए की कमाई की। यानि कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 340 करोड़ रुपए की कमाई की है।
पहले ही दिन कमाए 240 करोड़
बता दें कि एसएस राजामौली की बाहुबली फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं। फिल्म बाहुबली 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी। बाहुबली ने जहां पहले दिन 75 करोड़ कमाए थे, वहीं बाहुबली 2 ने 217 करोड़ की कमाई की थी, जबकि आरआरआर ने पहले की दिन 240 करोड़ रुपए कमाकर रिकॉर्ड कायम किया है।
क्या बाहुबली 2 को पीछे छोड़ देगी आरआरआर
बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में
1. बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन- 7,08,99,00,000
2. दंगल- 4,95,25,00,000
3. पीके – 4,48,74,00,000
4. टाइगर जिंदा है – 4,32,43,00,000
5. संजू – 4,30,84,00,000
आरआरआर से बाहूबली 2 से ज्यादा कमाई की उम्मीद की जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दो दिन में जो रिस्पॉन्स मिला है, उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि फिल्म बाहूबली 2 को कमाई के मामले में पीछे छोड़ने में कामयाब रहेगी।