देश-विदेश
शहर काजी ने जहां जताई बेचैनी, अब वहीं से निकलेगा जुलूस, हिंदू संगठन…….
हनुमान जयंती पर पुराने शहर के इतवारा-बुधवारा से जुलूस निकालने की अनुमति पुलिस ने दे दी है। बुधवार को शहर काजी ने कहा था कि हिंदू संगठन इन इलाकों से जुलूस निकालने की चेतावनी दे रहे है। यह इलाके संकरे और संवेदनशील है जिससे वर्ग विशेष में भय व बेचैनी का माहौल है।
रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। बता दें कि बुधवार को खरगोन दंगे को लेकर भोपाल के शहर काजी मुश्ताक अली नदवी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलकर ज्ञापन सौंपा था। जुलूस निकालने वाले आयोजकों को इस दौरान पुलिस की 16 शर्तों को पालन करना होगा। इसमें खासतौर पर जुलुस में शामिल होने वाले श्रद्धालु अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेंगे।
किसी दूसरे धर्म-संप्रदाय के लोगों को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक नारे, बैनर-पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे। अव्यवस्था होने पर आयोजक को जिम्मेदार माना जाएगा। इसके लिए उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जुलूस 16 अप्रैल को शाम साढ़े 4 बजे से शुरू होगा
पुलिस ने जय मां भवानी हिंदू संगठन को काली घाट मंदिर से चार बत्ती चौराहा, बुधवारा, इतवारा, मंगलवारा, आजाद मार्केट, जुमेराती, घोड़ा नक्कास, बस स्टैंड भोपाल टॉकीज, झूले लाल मंदिर, सिंधी कॉलोनी तक जुलूस की अनुमति दी है। जुलूस 16 अप्रैल को शाम साढ़े 4 बजे से शुरू होगा। संगठन के जिला उपाध्यक्ष नवीन खरे ने जुलूस की अनुमति मांगी थी। जय मां भवानी संगठन के अध्यक्ष भानू हिंदू ने बताया कि हर साल की तरह जुलूस शांतिपूर्वक और सौहार्द से निकाला जाएगा। पुलिस की शर्तों को हम पूरी तरह पालन करेंगे।
अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों पर पुलिस की नजर
हनुमान जयंती, ईस्टर, रमजान को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम कर रखे हैं। खासतौर पर पुलिस की नजर अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर है। मंगलवारा पुलिस ने सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 15 लोगों को बांड ओवर किया गया है। पुलिस इन सभी त्यौहार के लिए हर समाज के प्रमुख लोगों के साथ मीटिंग कर रही है।
इंटरनेट मीडिया