देश-विदेश
इस यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने पर मचा बवाल, हिंदू संगठन बोले- JNU नहीं बनने देंगे इसे……
की डॉ. हरि सिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी जिला सागर (मध्य प्रदेश) में नमाज को लेकर बवाल मच गया है. यहां फाइनल ईयर की छात्रा का क्लासरूम में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो गया है. छात्रा हिजाब पहन कर नमाज पड़ रही है. मामले को तूल पकड़ता देख यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने इसकी जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति बना दी है. इस समिति की रिपोर्ट 3 दिन में आएगी. वीडियो देख हिंदू संगठन भी भड़क गए हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया.
जानकारी के मुताबिक, छात्रा दमोह की है और उसका यह फाइनल ईयर है. वह एजुकेशन डिपार्टमेंट से B.Sc B.ed कर रही है. ये छात्रा यूनिवर्सिटी हिजाब पहन कर ही आती है. शुक्रवार दोपहर के वक्त जब वह क्लासरूम के अंदर नमाज पढ़ रही थी तो किसी ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया.
ये वीडियो जैसे ही विश्व हिंदू परिषद ने देखा तो उसके कार्यकर्ता शनिवार को यूनिवर्सिटी पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी कैंपस के शंकर मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी को JNU नहीं बनने देंगे.
विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष कपिल स्वामी ने कहा कि यूनिवर्सिटी में जो हुआ वह गलत हुआ.
यहां जानबूझकर नमाज पढ़ी गई. अगर ये यूं ही चलता रहा तो हम हर क्लास से पहले हनुमान चालीसा का पाठ कराएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सागर यूनिवर्सिटी को JNU बनाने का षड्यंत्र चल रहा है. इसमें कुछ प्रोफेसर भी शामिल हैं. सबूत मिलने पर उन प्रोफेसर्स के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
इस मामले को लेकर डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है. इसकी जांच समिति बनाकर करेंगे. विश्वविद्यालय में इस तरह की गतिविधि नहीं होनी चाहिए, जिससे जिससे सौहार्द्र बिगड़े. सभी को अपने निजी काम घर पर ही करने चाहिए. क्योंकि यूनिवर्सिटी केवल पढ़ाई-लिखाई के लिए है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
इंटरनेट मीडिया