देश-विदेश
(गजब) राज्य सरकार ने सवा 2 करोड रुपए महीने पर लिया किराए का विमान
जनता के पैसे से सरकार और उसके प्रतिनिधि कैसे ऐश करते हैं इसका अंदाजा है इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस राज्य सरकार ने लगभग सवा दो करोड़ रुपए मासिक किराए के तहत 10 सीटों वाला एक विमान लिया है। बता दें कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने इस विमान को किराए पर लिया है जिसके एवज में लगभग सवा दो करोड़ रुपए मासिक राज्य सरकार को वहन करने पड़ेंगे।
पश्चिम बंगाल सरकार ने दिल्ली की एक संस्था से “फॉल्कन 2000” नाम का एक विमान 3 साल के एग्रीमेंट के तहत किराए पर लिया है अब इसी विमान से पश्चिम बंगाल सरकार की मुख्यमंत्री दौरा करेंगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रति महीने लगभग 45 घंटे की उड़ान के तहत किराया दिया जाएगा उक्त विमान के प्रति घंटे की उड़ान का खर्च लगभग 5 लाख रुपये है ऐसे में लगभग सवा दो करोड़ रुपए मासिक राज्य सरकार किराए पर लिए गए विमान कंपनी को देगी