देश-विदेश
जाने कौन हैं कश्मीरी पंडित और कैसा होता है उनका भोजन…….
Kashmiri Pandit : हाल ही में रीलिज हुई बॉलीवुड की फिल्म कश्मीर फाइल्स इन दिनों काफी सुर्खियाें में है। फिल्म कश्मीर फाइल्स कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को लेकर बनाई गई है। इस फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और उनके पलायन को बताया गया है। इसी कड़ी में हम आज आपकों यह बताने जा रहे हैं की कश्मीरी पंडित कौन है। और कश्मीरी पंडितों का लाइफस्टाइल उनकी भोजन शैली क्या है।
कौन है कश्मीरी पंडित
कश्मीरी पंडित जम्मू-कश्मीर राज्य के सबसे पुराने निवासी हैं। हालांकि बाद में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार के बाद इस समुदान ने जम्मू कश्मीर से पलायान कर दिया था। फिलहाल कश्मीरी पंडित देश के विभिन्न हिस्सों में बसे हुए है। कश्मीरी हिंदुओं की अपनी विशिष्ट जातीय संस्कृति है।
कश्मीरी पंडिताें का क्या है भोजन
कश्मीरी पंडितों के भोजन की बात करते तो उनके भोजन के मेन्यू में कबरगा, कोफ्ता, पनीर,रोगन जोश, मीठी अरहर दाल, दम आलू और खट्टी तरकारी, सादा उबला हुआ चावल शामिल होता है, कश्मीरी पंडितों का खाना बेहद लजवाब होता है। कश्मीरी पंडितों के भोजन में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन शामिल होते हैं। कश्मीरी पंडित आमतौर पर अंडा, चिकन, लहसुन, प्याज और टमाटर का उपयोग नहीं करते हैं। भारतीय व्यंजनों में दही, हींग और हल्दी की शुरूआत कश्मीरी पंडितों ने की थी। इसके अलावा कश्मीरी पंडितों के शाकाहारी व्यंजनों में कई तरह ही करी व्यंजन और कई सब्जियां शामिल होती हैं।
कश्मीरी पंडितों का लोकप्रिय भोजन
कश्मीरी पंडितों को लोकप्रिय मांसाहारी व्यंजनों में मेथी कीमा, कबरगाह, रोगन जोश, त्सोएक ज़ारवन, स्यून आलू शामिल है। कश्मीरी पंडितों का मुख्य अहार चावल और गेहूं है। खमेरी पुरी कश्मीरी पंडितों के व्यंजनों में गेहूं से बनी लोकप्रिय रोटी है।
इंटरनेट मीडिया