Connect with us
Ad Ad

उत्तर प्रदेश

लालकुआं/बरेली:- त्योहारी सीजन में चलाई जा रहीं अतिरिक्त रेलगाड़ियां, DRM वीणा सिन्हा ने दी जानकारी, देखें ये खास रिपोर्ट:-

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल

बरेली:- मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा ने मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारी सीजन एवं छठ महापर्व पर यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुये पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से देश के महानगरों एवं प्रमुख नगरों के लिये पूजा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या के अनुरूप 101 जोड़ी गाड़ियों में से 26 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें अधिकांश गाड़ियों में कोचों की संख्या भी बढ़ाई गई है। इस मंडल द्वारा 23 अक्टबर 2025 को यानि सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को विशेष गाड़ी 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल, 05060 लालकुआँ-कोलकता, 04117 प्रयागराज-लालकुआँ, 05401 बरेली सिटी-काशीपुर एवं 05402 काशीपुर-बरेली सिटी विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है तथा 09062 बरौनी जं.-बान्द्रा टर्मिनल विशेष गाड़ी प्रत्येक गुरुवार को इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरती है तथा 24 अक्टूबर 2025 को यानि सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को इज्जतनगर मंडल पर चलने वाली विशेष गाड़ी 04118 लालकुआँ-प्रयागराज, 05401 बरेली सिटी-काशीपुर एवं 05402 काशीपुर-बरेली सिटी विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा तथा 09084 बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरती है। इन पूजा विशेष ट्रेनों के माध्यम से त्यौहारी सीजन एवं छठ महापर्व पर यात्रियों की यात्रा सुगम हो इसके लिए 24ग्7 रेलवे अधिकारियों द्वारा वार रुम से निरंतर निगरानी की जा रही है।

आगे उन्होंने बताया कि पर्व त्योहारों के अवसर पर लोगों द्वारा गाड़ियों की खरीददारी ज्यादा की जाती है। जिसके तहत यह मंडल हल्दीरोड रेलवे स्टेशन से आटोमोबाइल के क्षेत्र में नई कीर्तिमान स्थापित करते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 104 रेक की लोंडिग कर 15.22 करोड़ का रेल राजस्व अर्जित किया है। रेल के द्वारा आटो मोबाइल लोडिंग जहाँ एक ओर तीव्र और सस्ता परिवहन साधन उपलब्ध कराती है। वही दूसरी ओर पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है। इसी वित्तीय वर्ष में लगभग 10670 टाटा एसीई वाहन, 6859 दो पहिया वाहन और 1400 ट्रैक्क्टर को भारत के विभिन्न क्षेत्रों में भेजे गए हैं। इससे भारत के सुदूर क्षेत्रों में भी पहुँच में वृद्धि हुई है, साथ ही पर्यावरण अनुकूल साधन होने के कारण इस कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिली औार अभी इस वित्तीय वर्ष में 301 टन कार्बन डाईआक्साइड इमीशन प्रति किमी कम करने में सहायक सिद्ध हुआ है।

रेल बोर्ड के निर्देशानुसार तथा मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा के मार्ग दर्शन में त्यौहारी सीजन एवं छठ महापर्व पर यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुये पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से देश के महानगरों एवं प्रमुख नगरों के लिये पूजा विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या के अनुरूप 101 जोड़ी गाड़ियों में से 26 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें अधिकांश गाड़ियों में कोचों की संख्या भी वृद्धि की गई है। इस मंडल द्वारा 24 अक्टूबर 2025 को यानि सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को इज्जतनगर मंडल पर चलने वाली विशेष गाड़ी 04118 लालकुआँ-प्रयागराज, 05401 बरेली सिटी-काशीपुर एवं 05402 काशीपुर-बरेली सिटी विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है तथा 09084 बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरती है।

जबकि 25 अक्टूबर, 2025 को यानि सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को संचलित होने वाली विशेष गाड़ी 05074 लालकुआं-बेंगलुरु सिटी, 05059 कोलकता-लालकुआं, 05401 बरेली सिटी-काशीपुर एवं 05402 काशीपुर-बरेली सिटी विशेष गाड़ियों को शनिवार को संचलन किया जायेगा तथा 09112 बड़ोदरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी शनिवार को इस मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इन पूजा विशेष ट्रेनों के माध्यम से त्यौहारी सीजन एवं छठ महापर्व पर यात्रियों की यात्रा सुगम हो इसके लिए 24ग्7 रेलवे अधिकारियों द्वारा वार रुम से निरंतर निगरानी की जा रही है। स्टेशनों पर पीने का पानी की विशेष व्यवस्था के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवान भी तैनात किये गये हंै।

भारतीय रेलवे ने छठ पूजा के शुभ अवसर पर रेलवे स्टेशनों पर छठ गीतों का प्रसारण शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को त्योहार की शुभ भावना से जोड़ना और उनके सफर को और भी सुहावना बनाना है। छठ पूजा के दौरान रेलवे स्टेशनों पर बजने वाले ये भक्तिपूर्ण गीत श्रद्धालुओं के लिए एक पवित्र माहौल का निर्माण कर रहे हैंl पटना, दानापुर, हाजीपुर, भागलपुर, जमालपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, नई दिल्ली, गाज़ियाबाद और आनंद विहार टर्मिनल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर इन गीतों से यात्रियों को अपने घर और संस्कृति की सुगंध का अनुभव हो रहा है, जिससे उनके सफर में भक्ति और उल्लास का संचार हो रहा है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम भी किए हैं। प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां यात्री अपने ट्रेन का इंतजार आराम से कर सकते हैं। इसके अलावा, स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें आरपीएफ कर्मियों की तैनाती और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी शामिल है। इस पहल से यात्रियों को न केवल सुविधा मिल रही है, बल्कि छठ पूजा की पवित्रता और सांस्कृतिक महक का अनुभव भी रेलवे स्टेशनों पर हो रहा है।

सोर्स:-

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823